दिल्ली सरकार का एक और नया शराब का ठेका पदम सिंह रोड रैगर पूरा करोलबाग रेजिडेंशल कालोनी जच्चा बच्चा केंद्र, जिला करोलबाग कांग्रेस कमेटी के ठीक सामने खोला गया है वही RWA ने और काफी संख्या में महिलाओं ने अपना विरोधी प्रकट किया और अनिश्चित कालीन धरने पर कालोनी की पब्लिक बैठ गए हैं, वही सभी समाज की महिलाओं को लेकर समाजिक कार्यकर्ता ज्योति बड़ीवाल, समाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार विपिन, और RWA के प्रधान जय प्रकाश, उप प्रधान, ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार कोहली, सुरेश कुमार जैन, सुनील सेहरा, कृष्णा जैन, मुख्ता जैन, पुष्पा जाजोरिया, कृष्ण धुरिया, संतोष मोर्या, सुनीता नरयनिया, कृष्णा जाजोरिया, चित्रा अटोरिया, आप देख रहे है सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट
Related Posts
Add A Comment