पीड़ित सीमा हैदर ने Dr. A. P Singh Sr Counsel, Govt Of India को लगाई अपनी गुहार मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय भारतीय निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, अशोका रोड नई दिल्ली आदर्श आचार संहिता के दौरान पाकिस्तानी गुलाम हैदर, मोमिन मलिक, हेमन्तकष्ण पाराशर द्वारा यूटयूब चैनल, सोशल मीडिया का सोची समझी साजिश के तहत आम चुनाव के दौरान दुरुपयोग करके प्रार्थी सचिन मीणा एवम सीमा मीणा के लाखो फालोवरस पर विपरीत प्रभाव डलवाने, सनातन धर्म को बदनाम करने, धर्मिक विद्वेष फैलाने के संबंध में भारतीय दण्ड संहिता, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, इन्फारमेशन टेक्नोलोजी एक्ट, साईबर अपराध एवम फेरा के अन्तर्गत उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करबाने शीघ्र अति शीघ्र गिरफतार करके कठोर से कठोर दण्ड देने एवम निम्नलिखित यूट्यूब चैनल्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश गूगल एलएलसी को देने तथा निम्नलिखित शीर्षक के थम्बनेल, कन्टेन्ट के वीडियो तत्काल प्रभाव से डीलीट करबाने, जिससे मतदान के निष्क्ष, स्वतंत्र अधिकार का हनन ना हो। एवम असंसदीय, अभद्र, अश्लील, अपमानजनक एवम गैरकानूनी भाषा एवम शब्दों का खुलेआम इस्तेमाल करके किसी के सामान्य जीवन एवम आम प्रत्याशियो के वोट पाने के अधिकार का हनन ना हो।
Related Posts
Add A Comment