बड़ी खबर दिल दहला देने वाली घटना
लोकेशन ..पूर्वी दिल्ली विवेक विहार क्षेत्र
एंकर…दिल्ली विवेक विहार क्षेत्र के बी ब्लॉक में स्थित शिशु देखभाल केंद्र, एनआर आईआईटी में लगी भीषण आग लगने से मचा हडकंप। 6 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत।
वीऔ…पुलिस के अनुसार आग ग्राउंड+1 मंजिल पर शिशु देखभाल नवजात शिशु अस्पताल में लगी थी, जिसके जहां.से दमकलकर्मियों के द्वारा 12 नवजात शिशुओं को बडी मशक्कत के बाद निकाला गया
एम्बुलेंस / पीसीआर द्वारा पूर्वी दिल्ली के अन्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 6 नवजात शिशुओं को मृत घोषित कर दिया. वही 1 नवजात शिशु गंभीर, 5 नवजात शिशु उपचाराधीन। अस्पताल क्षेत्र लगभग 120 वर्ग गज। नवजात शिशु का रिकार्ड नहीं मिला. आग इतनी भीषण थी की कुछ ही देर में आसपास की इमारतों में भी फैल गई। जिसमें एक बुटीक, इंडसइंड बैंक के को भी अपनी चपेट में ले लिया यही नहीं वहां बडे वाहनों में भी आग फैल गई स्कूटी, एक एंबुलेंस को भी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाडी सहित पुलिस प्रशासन की टीम व डीसीपी मौके पर पहुंचें।