दिल्ली आज उत्तम नगर विधानसभा मोहन गार्डन में सीवर जाम, पीने के गंदे पानी को लेकर स्थानीय लोगों और महिलाओं ने स्थानीय विधायक, और निगम पार्षद द्वारा उनकी समस्या न सुनने पर अपना रोस प्रकट किया है वहीं दिल्ली में पानी को लेकर जगह जगह केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए जा रहे है वही पच्मी दिल्ली सांसद कमलजित सेहरावत ने बताया कि दस वर्ष पहले दिल्ली जल बोर्ड सरकार को 600 करोड का लाभ देता था आज केजरीवाल सरकार ने 73000 करोड दिल्ली जल बोर्ड को घाटे में ला दिया है आज के के प्रोग्राम में देव नारायण, आर. एन पंकज, रवि पोदार, प्रभा पोदार, शशी, सुरज प्रकाश, सुनिता, पूनम, सालनी, राज वाला, मधु रानी गुप्ता, पवन गुलाटी, राकेश, सीमा, श्री मति रमेश सोनी, रविंदर कुमार, शशी कला, रीना रॉय मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment