जिन 1445 युवाओं को रोजगार दिए गए हैं उन्हें अगल 7 से 10 दिनों में नियुक्त पत्र सौंपेगी दिल्ली भाजपा
रोजगार मेला को दुष्यंत गौतम, अल्का गुर्जर, वीरेन्द्र सचदेवा, हर्ष मल्होत्रा, विजेन्द्र गुप्ता, रामवीर सिंह बिधूड़ी और विष्णु मित्तल ने युवाओं को दिया प्रोत्साहन
भाजपा का संकल्प है कि रोजगार लेने के लिए युवा नही भटकेंगे बल्कि रोजगार देने वाले युवाओं तक पहुंचेंगे इसीलिए- “मोदी है तो मुमकिन है” — दुष्यंत गौतम
केजरीवाल सरकार द्वारा हर बार झुग्गीवासियों को भाजपा का डर दिखाया जाता है लेकिन आज हम आपसे वायदा करते हैं कि जहाँ आपकी झुग्गी है वही नियमित किया जाएगा – वीरेन्द्र सचदेवा
26 हफ्तों से हर रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि आज 4000 बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं जिनमें से 1445 बच्चों को रोजगार दिया गया है वीरेन्द्र सचदेवा
जब केजरीवाल ने देखा कि महिलाओं के लिए उनकी 1000 रूपए की योजना से दिल्ली की जानता नहीं मान रही है तो उन्होंने तुरंत 2100 रुपया बोलकर सिर्फ जानता को ठगने का प्रयास किया है — हर्ष मल्होत्रा
रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं विजेन्द्र गुप्ता ने कहा दिल्ली भाजपा झुग्गीवासी युवाओं को बेहतर भविष्य देने को कृतसंकल्प
दिल्ली में भाजपा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री करेंगे मार्च 2025 में अगले रोजगार मेले का उद्घाटन – विष्णु मित्तल
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर : दिल्ली भाजपा द्वारा आज तालकटोरा स्टेडियम में झुग्गी बस्ती युवा रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली के झुग्गी बस्तियों से होनहार युवाओं ने हिस्सा लिया।
प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु मित्तल के संयोजन में आयोजित इस रोजगार मेले को राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संबोधित किया। मंच का संचालन दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया ने किया।
इस मौके पर भाजपा सांसद श्री मनोज तिवारी, श्रीमती कमलजीत सहरावत, सुश्री बांसुरी स्वराज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, पूर्व सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह एवं श्री रमेश बिधूड़ी, भाजपा नेता श्री पवन शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी एवं श्री विजय गोयल, प्रदेश मंत्री श्रीमती सोना कुमारी एवं श्री किशन शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सागर त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी और कई बड़े कंपनियों के गणमान्य उपस्थित थे।
अपने स्वागत भाषण में श्री विष्णु मित्तल ने बताया कि आज दिल्ली के लगभग 4000 युवाओं का हमने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें से 1445 युवाओं को हम शीघ्र रोजगार पत्र देने जा रहे हैं।
इसके साथ ही जिन लोगों को आज रोजगार देने का काम किया गया है उन्हें अगले 7 से 10 दिन में हम नियुक्ति पत्र दे देंगे।
उन्होंने कहा कि आज इस रोजगार मेला का हमने आयोजन किया है और अगले रोजगार मेले का उद्घाटन भाजपा सरकार के बनने के बाद भाजपा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोई भी इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता था कि रोजगार लेने के लिए युवा नहीं भटकेगा बल्कि रोजगार देने वाले युवाओं तक पहुंचेंगे लेकिन “मोदी है तो मुमकिन है”।
हमारा संकल्प है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सब युवाओं को रोजगार देना है और भाजपा की सरकार आते ही हम इस काम को और तेजी से करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर आज 71 हज़ार युवाओं को रोजगार देने का काम केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। दिल्ली के अंदर हमने आज कलस्टर्स और झुग्गीवासियों के 4000 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है और 1445 युवाओं को बड़ी कंपनियों में रोजगार देने का काम दिल्ली भाजपा कर रही है।
इसके लिए पिछले 26 हफ्तों से हर रविवार को भाजपा के कार्यकर्ता झुग्गियों में जाकर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को छलने और डराने के अलावा कुछ नहीं किया है।
श्री सचदेवा ने कहा कि अपनी कमियों को छुपाने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा हर बार झुग्गीवासियों को भाजपा का डर दिखाया जाता है लेकिन आज हम आपसे वायदा करते हैं कि जहाँ आपकी झुग्गी है वही नियमित किया जाएगा।
जेलर वाला बाग में अगले हफ्ते 1600 फ़्लैट्स हम झुग्गीवासियों को देने वाले हैं और कठपुतली कॉलोनी में भी फ्लैट बनकर तैयार है। भाजपा का यह संकल्प है कि झुग्गी में रहने वाला हर परिवार के पास अब अपना घर हो और आज नारकीय जीवन जीने को मजबूर झुग्गीवासियों को एक बेहतर जीवन स्तर देने का काम भाजपा की सरकार करेगी।
श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के अंदर वह सरकार है जो लगातार झूठे वायदे कर रही है। सत्ता में आने से पहले केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति में नहीं आयेंगे। गठबंधन के नाम पर अपने बच्चों की कसम तक खाई और 500 स्कूल और 20 कॉलेज खोलने का वायदा वैसे ही कोरा साबित हुआ।
जब केजरीवाल ने देखा कि महिलाओं के लिए उनकी 1000 रूपए की योजना से दिल्ली की जानता नहीं मान रही है तो उन्होंने तुरंत 2100 रुपया बोलकर सिर्फ जानता को ठगने का प्रयास किया है।
आज हम अगर 5000 युवाओ को रोजगार देने की बात कर रहे हैं तो आज उसकी शुरुवात हम 1445 बच्चों को रोजगार देकर कर रहे हैं। इंटर्नशिप प्रोग्राम जो केंद्र सरकार द्वारा चलाया का रहा एक महत्वकांक्षी योजना है और देश के बड़े कंपनी में भी इंटर्नशिप करवाया जाएगा।
श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि झुग्गी झोपड़ियों में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है और अगर उन्हें रोजगार मिल रहा है तो इससे अधिक उनकी सेवा कुछ नहीं हो सकती। ओखला के झुग्गियों में हमने देखा है कि कैसे झुग्गीवासी नारकीय जीने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो 3000 फ्लैट उपलब्ध कराई गई है, उसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि 1993 में जब मदन लाल खुराना जी की सरकार बनी तो सभी को राशन कार्ड, चलते फिरते शौचालय, बिजली और पानी की व्यवस्था के साथ बच्चों के लिए खेलने के लिए पार्क बनाए गए लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में झुग्गीवासियों को पीने के पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाई है।
श्री विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 10 साल में दिल्ली में रहने वाले झुग्गीवासियों के लिए अरविंद केजरीवाल ने क्या किया वे अपना एक काम बता दें। झुग्गीयों में शौचालय की स्थिति यह है कि जैसे झुग्गीवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हो। इस सरकार ने अगर किसी के विकास के रास्ते बंद किए हैं तो वह झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के किए है क्योंकि 9 वी और 11वीं के क्लास के बच्चे को फेल करने का काम किया है और साथ ही प्राइवेट कॉलेज के फी के बराबर सरकारी फी रखी गई है। दिल्ली के स्लम बस्तियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया गया है। इन सब का हिसाब आगामी विधानसभा चुनाव में झुग्गीवासी लेने वाले हैं।
