
सरल डेस्क
पाकिस्तान इन दिनों भयानक बाढ़ की चपेट में है. भारत से सटे पंजाब और सिंध प्रांत में नदियां ऊफान पर है. गांव के गांव डूब गए हैं. वहां के आपदा प्रबंधन महकमा के हाथ-पांव फूले हुए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बेतुका बयान वायरल हो रहा है. वह बाढ़ पीड़ितों को ऐसा अजीबोगरीब ज्ञान दे रहे हैं, जिसे सुनकर हंसी और गुस्सा दोनों आ जाए.
इन दिनों पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के बुलेटिन का क्लिप सामने आया है, जिसमें न्यूज एंकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से बाढ़ जैसे हालात पर फोन से बात करता दिख रहा है. इसमें पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बाढ़ को ‘आशीर्वाद’ के रूप में देखने की बात करते सुने जा सकते हैं.
बाल्टी और टब में बाढ़ का पानी स्टोर करने का आग्रह ख्वाजा आसिफ पाकिस्तानी नागरिकों से ये आग्रह करते सुने जा सकते हैं कि बाढ़ के पानी को घरों में लोग स्टोर कर लें. उन्होंने कहा कि जो लोग रोड को ब्लॉक कर के बैठे थे, अब वो अपने घरों में बाढ़ के पानी को टब में, बाल्टियों में, या घर में और भी जो कुछ है, उसमें स्टोर कर लें.