आज दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में मार्केट एसोसिएशन का चुनाव हुआ इस चुनाव में मार्केट के 192 मतदाताओं में से 189 मतदाताओं ने अपना मत प्रयोग करके श्री अशोक कालरा की पांच लोगों की टीम को जीत दिलाई है
प्रेसिडेंट अशोक कलरा, बाइस प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह अरोड़ा, जनरल सेक्रेटरी नितिन भाटिया, सेक्ट्री सुशील छटवाल, कैशियर अंकित नागपाल, नई टीम में पद हासिल किया है।
वही आपको बता दें जीत हासिल करने के बाद अशोक कालरा और उनकी टीम ने मार्केट के सभी दुकानदारों का धन्यवाद किया वहीं
आज जीत की खुशी में ढोल नगाड़े और लड्डुओं के साथ मार्केट के दुकानदारों ने कालरा की टीम को माला पहना कर भव्य स्वागत किया है।
आप देख रहे हैं सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट