प्रसिद्ध अभिनेता मुकुल देव का 23 मई को देर रात दिल्ली में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया।वे लंबे समय से बीमार थे और हाल ही में आईसीयू में भर्ती थे। उनकी अचानक मृत्यु ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके निधन पर अभिनेता विंदू दारा सिंह, दीपशिखा नागपाल,मनोज बाजपेयी,सोनू सूद,गुनीत मोंगा और दीया मिर्जा सहित कई सेलेब्रिटीज ने शोक व्यक्त किया है।
मुकुल देव का जन्म 30 नवंबर 1974 को नई दिल्ली में हुआ था।वे अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में टेलीविजन शो ‘मुमकिन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’, ‘घरवाली उधरवाली’, ‘कुमकुम’, ‘वारिस’ जैसे चर्चित टीवी शोज़ में भी अभिनय किया। उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
उनकी निजी जिंदगी भी संघर्षपूर्ण रही। 2005 में उनकी पत्नी शिल्पा देव उन्हें छोड़कर बेटी के साथ चली गईं।माता-पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने समाज से दूरी बना ली थी और किसी से बातचीत नहीं करते थे। उनके करीबी दोस्तों के अनुसार,उन्होंने कभी अपनी सेहत को लेकर बात नहीं की।
उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है और कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।उनकी अभिनय प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा।