नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के शिक्षा विभाग मे पिछले 35 वर्षों से अपनी सेवाएं देकर व NDMC थ्रिफ्ट सोसायटी मे कई वर्षों तक सचिव के पद पर रहकर लोगो की भलाई के लियॆ काम किए है वही विभिन्न पदों पर रहकर सभी के सुख दुख में शामिल होने वाले,नेक दिल इंसान,अपने स्नेहशील स्वभाव से सभी को हमेशा अपनेपन का समय समय पर एहसास दिलाते रहे हैं आज रामनिवास गौड़ जी को सेवानिवृत होने पर सैकड़ो लोगों ने ढेरों बधाई एव सुभकामनाएं दी है
वही गोड ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है ओर हमें आशा और उम्मीद है आप अपने जीवन के अगले अध्याय मे भी महान चीजें हासिल करेंगे वही कृष्णपाल खटाना ने कहा आपके जीवन का ये चरण खुशियों से हमेशा भरा रहे वही कृष्णपाल खटाना ने एक बार पुनः सेवानिवृत होने पर श्री निवास गोड को ढेरसारी सुभकामनाए और बढ़ाई दी है।
आप देख रहे हैं सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट
Related Posts
Add A Comment