वीरेन्द्र सचदेवा ने फोटो और वीडियो के माध्यम से केजरीवाल सरकार की मिलीभगत से मुनक नहर क्षेत्र से पानी की चोरी को किया उजागरदिल्ली में पानी की किल्लत दिल्ली सरकार द्वारा रची गई एक सोची समझी साजिश है जिससे सरकार ने अपने मंत्रियों एवं विधायकों के साथ मिलकर इसे पैसे कमाने का एक जरिया बनाया है हरियाणा द्वारा दिल्ली को दिया गया पानी मुनक नहर क्षेत्र से ही टैंकर्स माफियाओं द्वारा चोरी करवाया जा रहा है वर्षों से लंबित चंद्रावल डब्ल्यूपीटी और द्वारका डब्ल्यूपीटी को अभी तक क्यों नहीं शुरु किया गया इसका जवाब दिल्ली सरकार के मंत्री दें नई दिल्ली, 11 जून : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा दिल्ली में पानी की किल्लत दिल्ली सरकार द्वारा रची गई एक सोची समझी साजिश है जिसके माध्यम से सरकार ने अपने मंत्रियों एवं विधायकों के साथ मिलकर इसे पैसे कमाने का एक जरिया बनाया है। दिल्ली की जनता अगर आज एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं तो उसके लिए अगर कोई जिम्मेदार हैं तो जल मंत्री, जलबोर्ड, उसके अधिकारी, उसके चेयरमैन और दिल्ली सरकार।मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के सैकड़ों लोग आज वीडियो पोस्ट डाल कर जलबोर्ड पाइप लाइनों में लीकेज से हो रही बर्बादी को दर्शा रहे हैं। यह खेदपूर्ण है की सरकार पाइपलाइन लीकेज बर्बादी रोकने की जगह झूठी ब्यानबाज़ी कर जनता को भ्रमित करने में लगी है। संवाददाता सम्मेलन में कार्यालय मंत्री श्री बृजेश राय भी उपस्थित थे।श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने संवाददाताओं को कुछ गूगल टेक्नीकल तस्वीरें और वीडियो किलप दिखा कर केजरीवाल सरकार की मिलीभगत से मुनक नहर क्षेत्र से टैंकर माफिया द्वारा पानी चोरी को उजागर किया।भाजपा अध्यक्ष ने दिखाया कैसे हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए पूरा पानी छोड़ा जाता है पर कैसे मुनक नहर से काकोरी के बीच में ही टैंकर माफिया दिल्ली सरकार के सहयोग से पानी की चोरी करता है। श्री सचदेवा ने तस्वीरें दिखाते हुआ कहा कि कैसे नहर के किनारे टैंकर्स लाइन से लगे हुए हैं। इन टैंकर्स में पानी भरकर उसे शहर में जिन इलाकों में पानी की कमी हो रही है, वहां मनमाने ढंग से बेचा जाता है और उसका पैसा दिल्ली के मुख्यमंत्री, जलमंत्री से लेकर हर छोटे बड़े अधिकारियों को जाता है। उन्होने कहा की मंत्री सुश्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज इस बात का जवाब दें कि आखिर नहर के किनारे वाटर टैंकर्स क्या कर रहे हैं।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 9 जून को दिल्ली सरकार में मंत्री सुश्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने मुनक नहर क्षेत्र का निरीक्षण किया और जलबोर्ड के अधिकारियों ने अधिकारिक रुप से इस बात की पुष्टी की कि हरियाणा द्वारा पर्याप्त से अधिक पानी दिया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी दिल्ली सरकार के मंत्री हरियाणा सरकार को दोषी बता रहे हैं।आप देख रहे हैं सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी बार-बार कह रही हैं कि हिमाचल की ओर से अतिरिक्त पानी दिया जाएगा लेकिन दिल्ली की हकीकत है कि दिल्ली सरकार के पास स्टोरेज की जगह नहीं है और ना ही उन पानी के ट्रीटमेंट का व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जलबोर्ड के पास सिर्फ 900 एमजीडी पानी ट्रीट करने की क्षमता है। इसलिए जो अतिरिक्त पानी आएगा उसका ट्रीटमेंट और स्टोरेज नहीं हो पायेगा। आज 25 फीसदी पानी चोरी हो रही है, वह बढकर 40 फीसदी हो जाएगा। श्री सचदेवा ने एक अन्य विडिओ दिखाते हुऐ कहा कि दिल्ली जलबोर्ड के पाइपो में लीकेज पिछले दस सालों से चल रही है, लेकिन उसकी आज तक कोई मरम्मत करी गई है। उन्होंने केजरीवाल सरकार से आज दो सवाल पूछे कि वर्षों से लंबित चंद्रावल डब्ल्यूपीटी और द्वारका डब्ल्यूपीटी को अभी तक क्यों नहीं शुरु किया गया इसका जवाब दिल्ली सरकार के मंत्री दें।
Related Posts
Add A Comment