श्री बाबा रामदेव जी मंदिर बैंड मार्किट करोलबाग नई दिल्ली, श्री बाबा रामदेव जी महाराज के अवतरित दिवस के उपलक्ष में महोत्सव संचालन समिति करोल बाग द्वारा श्री बाबा रामदेव महोत्सव की 45 वीं भव्य सामूहिक शोभा यात्रा निकाली इस शोभा यात्रा में राजस्थान हरियाणा पंजाब से काफी लोगों ने आकर शोभायात्रा मैं शामिल हुए वही आपको बता दें यात्रा में बैंड बाजे ढोल नगाड़े झांकियां बड़ी मात्रा में देखी गई जगह-जगह पानी के प्याऊ भंडारे और प्रसाद वितरण करते हुए भक्तजन बाबा श्री रामदेव का गुड़गान करते देखे गए वही आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे रंग-बिरंगे ध्वज लेकर यात्रा में शामिल हुए वही आज के आयोजन के मुख्य अतिथि मुकेश गुप्ता, मनोहर चंदेलिया संस्थापक एव प्रधान, अंजलि सागर संयुक्त सचिव,
मौजूद रहे मौजूद रहे।
आप देख रहे हैं सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट