दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वहीं राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने विधानसभा में लोगों से मिलना शुरू कर दिया है
नमस्कार दोस्तों मैं साक्षी श्रीवास्तव आप देख रहे हैं सरल न्यूज
दिल्ली में भ्रष्टाचार चहूं और व्याप्त है चारों ओर रिश्वतखोरों का बोलबाला है वही आपको बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में है और विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं
देखा जाए तो दिल्ली में घोटाले पर घोटाला सड़क घोटाला, शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, करके आप पार्टी ने दिल्ली का विकास न करके दिल्ली को नर्क बना दिया है
वही आपको बता दें दिल्ली के नगर निगम के चुनाव से पहले केजरीवाल ने वादे किए थे कि हम गाजीपुर जीटी करनाल रोड से कूड़े के ढेर हटाएंगे
लेकिन वहां से तो कूड़े के ढेर नहीं हटे लेकीन दिल्ली के अंदर हर कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े के ढेर बना दिए गए जहां एक वार्ड का कूड़ा पड़ता है वहां चार-चार वार्डो के कूड़ा डाला जा रहा हैं
सड़कों में गड्ढे हैं कॉलोनी में गलियां टूटी पड़ी है सीवर जाम हो रहे हैं
स्थानीय निगम पार्षद और विधायक पब्लिक की कोई सुनने वाला नहीं है
वही आपको बता दें दिल्ली में चल रहे मानसून को लेकर जगह-जगह जल भराव कूड़े के ढेर सड़कें धंसना जलभराव के कारण दिल्ली में 37 लोगों की बिजली के करंट से जान जाने पर कोन जिंबेदार होगा पूछती है दिल्ली
वही आपको बता दें पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा के आप पार्टी के विधायक नरेश बालियान बीते कई वर्षों से परेशान पब्लिक के बीच न जाने कैसे आज पहुंचे
उन्होंने क्या कहा पब्लिक से और कालोनी की गंदगी और विकास को लेकर पब्लिक ने आज क्या बोला है
हम आपको दिखाते हैं सरल न्यूज़ के माध्यम से यह रिपोर्ट