आज दिल्ली के झील खुरेजी मुहल्ले में गणपति स्थापना के चौथे दिन महिला हाकर्स वेलफेयर एसोसिएशन की (अध्यक्षा) सीमा धीमान ने कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया वहीं आज मोहल्ले में महिलाओं, बच्चों, और पुरषों ने कीर्तन और भंडारे में शामिल हुए आज के आयोजन के मुख्य अतिथि नगम पार्षद और चेयरमैन संदीप कपूर, अजय कश्यप, राम नरेश कश्यप, प्रमोद जैन, अशोक कश्यप, निशा शर्मा, मंजू शर्मा, अनीता शर्मा, सुमन शर्मा आज के आयोजन में मौजूद रहे। वहीं निगम में नवनियुक्त चेयरमैन संदीप कपूर ने आज के आयोजन पर स्थानीय लोगों को सुभकामनाए और बधाई दी हैं।
आप देख रहे हैं सरल न्यूज़ अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट