सरल न्यूज़: दिलवालों की दिल्ली ने ठान लिया है- आप-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना है – श्री नरेन्द्र मोदी
दिल्ली शहर ही नहीं दिल्ली देहात के गांव भी देश के गावों के लिए मॉडल बने ऐसा विकास भाजपा करेगी और इसी विश्वास के साथ दिल्ली एक सुर में कह रही है- “अबकी बार भाजपा सरकार” – श्री नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली, 31 जनवरी : दिल्ली के द्वारका में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर डीडीए ग्राउंड सेक्टर -14 द्वारका में आयोजित “विकसित दिल्ली संकल्प रैली” में आए जनसभा को संबोधित किया।
श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां उपस्थित जनसैलाब इस बात का गवाह है कि 5 फरवरी को दिल्ली की किस्मत बदलने वाली है जब आप-दा वालों के खिलाफ दिल्लीवाले वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि दिलवालों की दिल्ली ने ठान लिया है- आप-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली शहर ही नहीं दिल्ली देहात के गांव भी देश के गावों के लिए मॉडल बने ऐसा विकास भाजपा करेगी और इसी विश्वास के साथ दिल्ली एक सुर में कह रही है- “अबकी बार भाजपा सरकार
द्वारका में आयोजित “विकसित दिल्ली संकल्प रैली” में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, भाजपा सांसद एवं दिल्ली भाजपा महामंत्री श्रीमती कमलजीत सहरावत एवं श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने जनसभा को संबोधित किया और लोगों से अपील की कि 5 फरवरी को भाजपा को वोट कर 8 फरवरी को दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प लें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज द्वारका मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 फरवरी दिल्ली का भविष्य तय करने वाला दिन है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा। दिल्ली पिछले 26 सालों से एक दंष झेल रही है और वह दंष है भ्रष्टाचार, लूट और दिल्ली को बद से बदहाल करने का।
आज पूरे देश में पिछले 10 वर्षों में विकास कार्य हुए हैं, हम सब अपने आप को धन्य मानते हैं कि हमारा नेतृत्व एक ऐसा जनसेवक करता है जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है। दिल्ली में अगर विकास के नाम पर कुछ हुआ है तो सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार है।
मोहल्ला क्लीनिक कोई जांच घर नहीं है बल्कि पैसा बनाने का एटीएम मशीन है और दिल्ली की सरकारी अस्पताल अपने ही लोगों को नकली दवाईयां देने का काम करते हैं। जलबोर्ड गंदा पानी सप्लाई करता है और लोग टैंकर माफियाओं पर निर्भर है।
अब एक नया खेल शुरु हुआ है केजरीवाल को अपनी हार नजर आ रही है और अब उनका बयान भी उसी तरह का है कि हरियाणा पानी में जहर मिला रहा है। लेकिन पिछले साल हरियाणा चुनाव में जाकर खुद को हरियाणा का लाल कहते थे और अपने जन्मभूमि और लोगों को ही गाली दे रहे है।
अगर हम दिल्ली को सही और विकसित दिल्ली बनाना चाहते हैं तो यही सही समय है और हमें 5 फरवरी को भाजपा को वोट करने का संकल्प लेना होगा।
श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली में इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी के रुप में एक भ्रष्टाचारी, लूटरी और जनता के पैसों से ऐस करने वाली पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके झूठे वायदों को हराने के लिए हैं। दिल्ली की जनता ने तीन बार मौका दिया है, इसलिए अब वह ना ही इनके बहकावे में आने वाली हैं और ना ही इनपर विश्वास करने वाली है। अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है।
श्रीमती कमलजीत सहरावत ने आज मंच पर उपस्थित सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया जिसमें – सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा (राजौरी गार्डन), श्री आशीष सूद (जनकपुरी), श्री पवन शर्मा (उत्तम नगर), श्रीमती श्वेता सैनी (तिलक नगर), श्री संदीप सहरावत (मटियाला), श्रीमती नीलम (नजफगढ़), श्री कैलाश गंगवार ( मादीपुर), डॉ पंकज सिंह (विकासपुरी), श्री विजेन्द्र गुप्ता (रोहिणी), श्री राजकुमार चौहान (मंगोलपुरी), श्री मनोज शौकीन( नांगलोई जाट), श्री कर्म सिंह करमा ( सुल्तानपुरी), श्री राजकरण खत्री (नरेला), श्री रविन्द्र इंदराज(बवाना), श्री गजेन्द्र दराल ( मुंडका), श्री बजरंग शुक्ला ( किराड़ी), श्री दीपक चौधरी(बादली) और श्री प्रद्युमन राजपूत (द्वारका) शामिल थे।
