सरल न्यूज़: 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 8 मार्च तक, दिल्ली की बहनों के खातों में 2,500 रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
दिल्ली के प्राचीन बाल्मीकि मंदिर के महामण्डलेश्वर विद्यार्थि जी महाराज ने रैली मंच से भाजपा को मंगल कामनाएं दीं और दिल्ली देहात के 360 गांव की पंचायत के प्रमुख श्री सुरेन्द्र सोलंकी ने प्रधान मंत्री को “हल” का प्रतिक चिंह भेंट करके भाजपा को समर्थन दिया।
नई दिल्ली, 2 फरवरी : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज आर के पुरम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए सभी को वसंत पंचमी की बधाई दी और कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 8 मार्च तक, दिल्ली की बहनों के खातों में 2,500 रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा।
दिल्ली के प्राचीन बाल्मीकि मंदिर के महामण्डलेश्वर विद्यार्थि जी महाराज ने रैली मंच से भाजपा को मंगल कामनाएं दीं और दिल्ली देहात के 360 गांव की पंचायत के प्रमुख श्री सुरेन्द्र सोलंकी ने प्रधान मंत्री को “हल” का प्रतिक चिंह भेंट करके भाजपा को समर्थन दिया।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज एवं श्री प्रवीण खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज से ठीक दो दिन बाद मतदान के दौरान आप सब विकसित दिल्ली की किस्मत लिखने वाले हैं। इसलिए विकसित भारत की राजधानी कैसी होगी इसके बारे में कल जब बजट पेश हुआ तो भारत के प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा में बजट के माध्यम से साफ बता दिया था। बजट गरीब के लिए, मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवा साथियों, व्यवासियों और समाज के हर वर्ग के लिए हैं क्योंकि बजट में समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि बजट विकसित भारत के ठोस कदम उठाने वाले हैं उसकी दिशा में यह पहला कदम है। निवेश के क्षेत्र में अवसर रेल,सड़क या हवाई जहाज में आने वाला है, इस बजट ने सुनिश्चित किया है। हम सब ने दिल्ली में भ्रष्टाचार का कुशासन देखा है और देश में हमने सुशासन का देखा है। इसलिए विकास के लिए, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण के लिए, गरीबों के लिए पक्की छत के लिए, झुग्गी वालों के मकान के लिए, किसानों के कल्याण के लिए, मजदूरों को सम्मान चाहिए और युवाओं को रोजगार चाहिए तो मोदी जरुरी है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर विकसित भारत की कोई गाथा लिखेगा तो वह माननीय नरेन्द्र मोदी जी लिखेंगे इसलिए दिल्ली में भी एक बार डबल इंजन की सरकार बनाइए और विकसित दिल्ली की परिकल्पना जो हमने किया है वह आप सब के सामने होगा।
आज की जनसभा में श्री दुष्यंत कुमार गौतम (करोल बाग विधानसभा), श्री सतीश उपाध्याय (मालवीय नगर), श्री प्रवेश साहिब सिंह (नई दिल्ली), श्री राजकुमार आनंद (पटेल नगर), श्रीमती शिखा राय (ग्रेटर कैलाश), श्री हरीश खुराना ( मोती नगर), श्री अनिल शर्मा ( आर के पुरम), श्री नीरज बसोया (कस्तूरबा नगर), श्री उमंग बजाज (राजेन्द्र नगर), श्री भुंवन तंवर (दिल्ली कैंट) श्री रमेश बिधूड़ी( कालकाजी) श्री कैलाश गहलोत बिजवासन, श्री गजेन्द्र यादव मेहरौली), श्री करतार सिंह तंवर छतरनगर, श्री खुशीराम अम्बेडकरनगर, श्री रोहताश बिधूड़ी तुगलाकाबाद, श्री नारायण दत्त शर्मा बदरपुर, श्री दीपक तंवर देवली, श्री कुलदीप सोलंकी पालम, श्री चंदन कुमार चौधरी संगम विहार, श्रीमती रेखा गुप्ता शालीमार बाग, श्री राजकुमार भाटिया आदर्श नगर, श्री करनैल सिंह शकूरबस्ती, श्री तिलक राम गुप्ता त्रिनगर और श्रीमती पुनम गुप्ता वजीरपुर से उपस्थित थे।
