आज ग्रीनपार्क मेन में एक ड्राइंग रूम मीटिंग को श्री हरी शंकर गौतम, महेंदर गोयल ने संबोधित किया और क्षेत्रीय लोगों को वोट डालने 25. मई को वोटरों को घर से वोट करने के लिए बाहर लाने और मीटिंग में आई महिलाओं को वोट करने के लिए जागरूक किया है वही अबकी बार चार सो पार का अश्वासन भी लिया है वही मीटिंग में आए सभी लोगों ने चुनाव को लेकर अपने विचार रखे हैं नीतू अग्रवाल, प्रतिभा सक्सेना, लक्ष्य अग्रवाल एडवोकेट, ऋतु अग्रवाल, शशी मग्गो, प्रखर गुप्ता, भूषण गर्ग, मौजूद रहे..
Related Posts
Add A Comment