शाहीन बाग इलाके में लगी आग।राजधानी दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।विओ,, आज शाहीन बाग इलाके से आग लगने की सूचना मिली है। शाम तकरीबन 5बजकर 44मिनट पर बिजली के तारों में आग लगने की सूचना मिलीकॉल द्वारा बताया गया 40 फीट रोड शाहीन बाग जायका रेस्टोरेंट के पास बिजली की तारो में आग लगी हैं और बताया गया कि आग जायका रेस्टोरेंट तक पहुँच गई है।मौके पर कुल 12 दमकल की गाड़ियाँ पहुँचीं।दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं आग काफी भयानक थी कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।आला अधिकारी मौके पर है।आप देख रहे हैं सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट
Related Posts
Add A Comment