नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम सात बजे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने भाजपा मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘जय जगन्नाथ’ के नारे लगाए. ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा मुख्यालय में भाषण में पीएम मोदी उन्होंने कहा कि आज बड़ा मंगल है और एनडीए की तीसरी बार सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए में पूर्ण विश्वास के लिए लोगों का आभारी हूं.
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है. उन्होंने देश को बदनाम करने की कोशिश करने वालों को आईना भी दिखाया है. मैं जीत के इस अवसर पर लोगों को सलाम करता हूं.पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है. मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी. मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया.
नई दिल्ली
आप देख रहे हैं सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट