मंगलवार को 4.30 बजे अरविंद केजरीवाल ने एलजी को सौंपा अपना इस्तीफा और वहीं दूसरे सीएम का ऐलान भी कर दिया गया,अब दिल्ली की नई सीएम आतिशी मार्लेना है जल्द ही आतिशी सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगी और उनके साथ और कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
Author by– Sakshi Srivastava

कल शाम 4.30 बजे अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया और नए सीएम का ऐलान भी हो गया नए सीएम का ऐलान होते ही सस्पेंस खत्म हो गया।अब आतिशी इंतजार करेंगे उन्हें कब शपथ लेने के लिए बुलाया जाएगा क्योंकि जो प्रक्रिया है उसके तहत सरकार नया दावा पेश करती है और साथ ही साथ उपराज्यपाल उसको मंजूरी देते है उसके बाद यह मंजूरी राष्ट्रपति के पास जाती है जब राष्ट्रपति मंजूरी देदेंगे उसके बाद दोबारा उपराज्यपाल के पास आयेगी मंजूरी उसके बाद सरकार से पूछा जायेगा शपथ ग्रहण कहा पे किया जाए अगर सरकार चाहे तो अपनी मन पसंद की जगह पर भी शपथ ग्रहण कर सकती है,जैसे अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण किया था।लेकिन बड़ी जानकारी मिल रही है के इस हफ्ते में ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह करवा दिया जायेगा,जब आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछा गया तो उन्होंने थी यही आशंका जताई है। क्योंकि अरविंद केजरीवाल के साथ साथ तमाम मंत्री मंडल में भी इस्तीफा दे दिया था अब सवाल यह है क्या उप मुख्यमंत्री भी चुना जायेगा या नहीं सूत्रों से खबर आई है अभी किसी को उप मुख्यमंत्री के पद पर चयनित नहीं किया जायेगा। क्योंकि आम आदमी पार्टी का कहना है सबसे ज्यादा जोर सरकार के काम काज पर है,क्योंकि चुनाव नजदीक है, और यह सितंबर का महीना है दिसंबर आते आते कभी भी आचार संहिता लग जायेगी अगर देखा जाए तो सिर्फ दो महीने और 10 दिन बचे है सरकार के पास जब वो अपने काम काज को अंजाम दे सकती है तो जाहिर है अभी किसी को भी,उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। आपको बता दें जैसे ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है के जो मंत्री है वो भी आतिशी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। जैसे ही राष्ट्रपति और उपराज्यपाल से मंजूरी मिल जायेगी तभी आगे की कार्यवाही सुरु होगी।