नमस्कार दोस्तों में अनिल गुप्ता सरल न्यूज़
आज दिल्ली के मोहन गार्डन अतुल चौक और जैन रोड पर भारी जल भराव सीवर जाम सड़क टूटी होने के कारण ई रिक्शा पलटना बाइक गिरना जाम लगना आम बात हो गई वहीं स्थानीय लोगों से हमारी बात हुई तो लोगों ने अपनी परेशानी को लेकर स्थानीय आप पार्टी के (एमएलए) और निगम पार्षद को स्थानीय लोगों ने क्या कहा हम दिखाते है कुछ तस्वीरें