श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि हमने पिछले कई महीनों से सुश्री आतिशी को अदृश्य रूप से मुख्यमंत्री पद की शक्ति का इस्तेमाल करते हुए देखा है। पिछले कई महीनों से हमने ट्रैफिक जाम हो, जलजमाव, या फिर करेंट लगने से मौत हो, देखा है उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ एक ही इंसान था- सुश्री आतिशी। शिक्षा मॉडल की हालत हमने देखी है कि, दीवारों में हमनें दरार देखी है और सड़कों मेः गड्ढे देखे हैं। दिल्ली की जनता आज सोचने पर मजबूर हैं कि जब अदृश्य होकर हालत को सुश्री आतिशी नहीं सुधर पाई तो क्या पद मिलने के बाद वह कुछ कर पाएंगी। दिल्ली का मुख्यमंत्री भले बदल गया हो लेकिन दिल्ली का भाग्य अभी भी नहीं बदला है।
Add A Comment