Written by – Anil Gupta
नई दिल्ली राम कृष्ण पुरम रामलीला समिति सेक्टर 1 के रामलीला मैदान में आज राम ने धनुष तोड़कर माता सीता से स्वयंवर रचाया आपको बता इस भव्य रामलीला का हजारों भक्तजनों ने जमकर आनंद उठाया वहीं रामलीला में सुरक्षा को लेकर बात करें तो रामलीला कमेटी के वॉलिंटियर्स और दिल्ली पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर बखूबी तैनात दिखे वहीं आपको बता दें रामलीला का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीजेपी के पूर्व विधायक और राम कृष्णा पुरम रामलीला धार्मिक समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा जी, महामंत्री सत्यपाल शर्मा, रविंद्र कुमार, सुनीता शुक्ला, के द्वारा रामलिला का भव्य आयोजन कराया गया है।
आप देख रहे हैं सरल न्यूज़ अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट