दिल्ली ब्यूरौ : बीती रात 8 दिसंबर को तक़रीबन 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल तकरीबन 40 से अधिक स्कूलों में आया है जो ईमेल आया है उसके आई पी एड्रेस की जाँच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम कर रही है सुबह-सुबह जब बच्चे स्कूल गए तो उन्हें स्कूल प्रशासन ने स्कूल में इमरजेंसी का हवाला देकर वापस घर भेज दिया गया वहीं दिल्ली पुलिस ने अभी तक जो जांच पड़ताल की है उसमें अभी तक कुछ नहीं मिला है।

जो धमकी भरा ईमेल आया है उसमें यह कहा गया है कि स्कूल में बम प्लांट कर दिया गया है अगर इससे बचना है तो 30000 डॉलर की डिमांड की गई है उन तमाम मुश्किलों की दिल्ली पुलिस ने जांच की है जिनको धमकी भरा ईमेल आया था उसकी दिल्ली पुलिस ने जांच की परंतु अभी तक कुछ भी सन्धिग्ध नहीं हुआ है अभी कुछ महीने पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया था जिसमें दिल्ली पुलिस की कई टीम में लगी साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई गृह मंत्रालय की साइबर विंग है उसकी मदद ली गई वह मेल किसने भेजा था उसको दिल्ली पुलिस अभी तक नहीं ट्रैक कर पाई है इस तरह आज दिल्ली में 40 से अधिक स्कूलों में धमकी भरा ईमेल आया है स्कूलों में अभी तक कुछ संदिग्ध तो नहीं मिला है लेकिन पैनिक जरूर क्रिएट हुआ है बीते दिनों जो स्कूलों को धमकी भरे ई मेल किए गए थे उसकी लोकेशन किसी दूसरी कंट्री मसलन रसिया की दिखाती है लेकिन एक्यूज कहीं और होता है जिसमें एक्सपर्ट की काफी मदद ली गई है लेकिन अभी तक एक्यूंज को दिल्ली पुलिस ने ट्रैक नहीं कर पाई है ।