
दिल्ली ब्यूरौ : बांग्लादेश रोहिंग्या की जांच दिल्ली में चल रही है दिल्ली पुलिस साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज और निजामुद्दीन में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है जिसमें दो बांग्लादेशी भी पकड़े गए हैं जो फर्जी तरीके से दिल्ली में रह रहे थे वहीं अब इस बार कल्काजी मंदिर के पिठाधिश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा की जिस तरह बांग्लादेश में वहां की यूनुस सरकार मुकदर्शक बनकर हिंदुओं पर हमला होता हुआ देख रहे हैं कई हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया है हिंदू बहनों के साथ छेड़खानी की जा रही है जिसको देखते हुए दिल्ली के एलजी के द्वारा दिल्ली के अंदर चेकिंग ड्राइव चलाना काबिलेतारीफ है मेरा मानना है कि जो भी अवैध रोहिंग्या यहां रह रहे हैं उनकी जांच हो उनके बिजली के कनेक्शन पानी के कनेक्शन काटे जाने चाहिए।