
दिल्ली ब्यूरौ : भारत के सबसे शास्त्रीय संगीत के संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन 15 अगस्त रविवार शाम को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली उनका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में चल रहा था। 1998 में उन्हें पदम श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था। तबला वादक जाकिर हुसैन को 5 ग्रैमी अवार्ड से भी नवादा गया है। वही हम आपको बता दे जाकिर हुसैन तबला वादक के तौर पर जाने जाते हैं। जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 मुंबई में हुआ था। वह 73 वर्ष के थे और उन्हें हृदय संबंधी कई बीमारियां थी। वह तबला के महान वादक थे जिन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोग उन्हें याद करते रहेंगे।जाकिर हुसैन के परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला, उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी, उनके भाई तौफीक और फजल कुरैशी है।
