दिल्ली ब्यूरौ : राजधानी दिल्ली में डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान करने के विरोध में देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है इसी करी में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भी पूरे दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा इलाके के अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है

संसद में उन्होंने कहा है कि आजकल अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है इसके विरोध में हम आज जंगपुरा इलाके में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं और आगे हम आपको बता दे अगर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम लेने से देश के गृह मंत्री अमित शाह को इतना दिक्कत है तो वह भारत छोड़कर किसी अन्य देश चले जाए। आज बाबा साहब की देन है कि आज हम सबको ऊंच-नीच छुआ छूत और अमीर गरीब सभी को शिक्षा लेने का समान अधिकार मिला हम अंबेडकर जी को अपने दिमाग में लेकर चलते हैं आज उन्हीं की देन है कि हम लोग प्रदर्शन कर पा रहे हैं.