सरल न्यूज़: वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी द्वारा गरीबों के ही नही दिल्ली के गणमान्य नागरिकों के वोट कटवाने की साजिश का किया खुलासा
नौसेना के वाईस एडमिरल, लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल और भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी के बेटे का वोट कटवाने की अर्जी लगाई गई वीरेन्द्र सचदेवा
आम आदमी पार्टी द्वारा यह सारी साजिश चुनाव आयोग की साख पर सवाल खड़े करने के लिए रची जा रही है वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली, 2 जनवरी : दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बहुत बड़ा षडयंत्र रच रही है, एक ओर गरीबों के वोट कटवाने में लगी है तो दूसरी ओर गणमान्यों नागरिकों का वोट कटवाने का भी काम कर रही है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आज कुछ ऐसा ही मामला हमारी जानकारी में आया है जहां नौसेना के वाईस एडमिरल श्री संजय भल्ला, लोकसभा के जनरल सेक्रेटरी श्री उत्पल कुमार सिंह और भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी के बेटे श्री सुलेमान अंसारी का वोट कटवाने की कोशिश की जानकारी मिली है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा यह सारी साजिश सिर्फ चुनाव आयोग की साख पर सवाल खड़े करने के लिए है।
हमारी जानकारी में यह भी है कि आम आदमी पार्टी के एक राज्य सभा सांसद ने अपना ही वोट कटवाने के लिए तीन तीन बार अप्लिकेशन लगवाई है ताकि उसका भी आरोप भाजपा पर लगाया जा सके।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के सामने आज एक हैरान करने वाला मामला भी सामने आया है जब दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले युवक तरुण चौटाला के नाम पर 108 विभिन्न व्यक्तियों के वोट काटने की आवेदन आए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि स्वयं तरुण चौटाला का वीडियो भी पब्लिक डोमेन में आया है जहां उनका कहना है कि मैंने तो अपना वोट बनवाने के लिए किसी के संपर्क आया था जहां मुझे एक फॉर्म पर साइन करवाए गए थे लेकिन उसके बाद फिर मेरे ही नाम पर 108 लोगों के वोट कटवाने की एप्लिकेशन की बात सामने आई है जो मेरे द्वारा नहीं लगाई गई हैं।
श्री सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा द्वारा फर्जी वोटों को हटाने के लिए जो अभियान चलाया है उससे आम आदमी पार्टी के नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं और अब उनकी छटपटाहट साफ दिख रही है।
उन्होंने कहा कि पहले सासंद संजय सिंह ने अपनी पत्नि की फर्जी वोट कटवाने के झूठे आरोप लगा कर पूर्वांचल के लोगों को भड़काने की कोशिश की गई लेकिन उसका असर कुछ नहीं हुआ तो अब केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह नया खेल शुरु कर दिया है।