जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में दो पड़ोसियों के बीच आपसी झगड़े का मामला सामने आया है जहां इस झगड़े में दोनों पक्ष के 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही पड़ोसी के द्वारा चौपर से हमला किए जाने के बाद झगड़े में शामिल एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है. वही इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है जमशेदपुर इलाके के जेमको स्थित मिश्रा बागान की जहां आपस में ही दो पड़ोसी नए साल के अवसर पर भीड़ गए और देखते ही देखते यह झगड़ा बढ़ता चला गया मामला इतना तूल पकड़ लिया कि इस झगड़े में एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी पर चौपर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गनीमत रही कि आसपास के पड़ोसियों ने बीच बचाव किया अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। दरअसल पूरा मामला एक बच्चे के खेलने को लेकर थी पड़ोसी बलराम शाह का तीन वर्षीय भतीजा खेलने के दौरान एक चप्पल अपने पड़ोस के घर में फेंक देता है यहीं से इस झगड़े की शुरुआत होती है जब चप्पल लेने के लिए 20 वर्षीय बलराम शाह की बेटी परोस के घर पहुंचती है तो पड़ोसी रामइकबाल सिंह अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज चप्पल मांगने पहुंची युवती से करता है और गंदी गंदी गालियां देता है इसके बाद युवती रोते हुए यह पूरी बात अपने पिता को बताती है इसके बाद उसके पिता बलराम साह और उसकी मां के द्वारा पडोसी रामइकबाल सिंह से पूछा जाता है कि आप इस तरह से बच्ची को गाली क्यों दिए हैं यह पूछना पड़ोसी को नागवार गुजरता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है और देखते ही देखते हाथापाई शुरू कर देता है बीच बचाव करने के लिए पड़ोसी वहां पहुंचते हैं इसी दौरान राम इकबाल सिंह घर से लाठी लेकर निकलते हैं और अपने पड़ोसी बलराम शाह के भाई पर हमला कर देता है जब इतने से भी उसका मन नहीं भरता तो घर से कॉपर निकाल कर लाता है और पड़ोसी बलराम शाह पर हमला करता है जिसमें बलराम शाह को सर पर गंभीर चोट लगी है वही इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें पड़ोसी के द्वारा चौपर निकालकर हमला करते दिख रहे है।हालांकि पूरी घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और इस पूरे मामले में दोनों पड़ोसियों पर क्रॉस F. I. R भी दर्ज किया है और इस मामले में एक I.O नियुक्त किया गया है जो पुरे मामले कि जानकारी लेने में जुट गए है।