सरल न्यूज़: राहुल गांधी बताए कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है जो दो-दो मामलों में सजा होने के बावजूद सिख नरसंहार के हत्यारे सज्जन कुमार को कांग्रेस पार्टी निष्कासित नहीं कर रही है – वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सिख दंगो के दोषी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि दो-दो मामलों में सजा होने के बावजूद भी आज तक कांग्रेस हत्यारे सज्जन कुमार को पार्टी से निष्कासित नहीं कर पाई जो उनके सिख विरोधी चेहरे को साफ दर्शाता है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि ऐसी क्या मजबूरी है जो कांग्रेस ऐसे हत्यारे को अपनी पार्टी से बाहर नहीं कर पा रही है। सिख भाई-बहनों के हत्यारे को पालने की ऐसी क्या मजबूरी है, अपनी मंशा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्पष्ट करें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भी दिल्ली ही नहीं देशवासियों के दिल दिमाग में सिख नरसंहार की वह काली तस्वीर आज भी ताजी है जब खुलेआम नरसंहार किया गया और उस समय की तत्कालिन कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ रखी बैठी रही।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस पूरे मामले में एस.आई.टी. का गठन करवाया और आज परिणाम सबके सामने है।