सरल न्यूज़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्री ओ. पी. बब्बर का 90वें जन्मदिन पर अभिनंदन किया और उनके परिजनों द्वारा बनवाई विशेष “ओ.पी.डी. आन व्यील” का लोकार्पण किया
श्री ओ.पी. बब्बर के परिजनों द्वारा समाज की सेवा में संलग्न सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मैडिकल वैन समर्पण यह श्री बब्बर के दिए संस्कारों का परिणाम है — जगत प्रकाश नड्डा
श्री बब्बर ने दिल्ली में विभिन्न संगठनात्मक दायित्वों पर रहते हुए भाजपा संगठन के विस्तार के लिए तन मन धन समर्पित कर कार्य किया और उनका कार्य आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है — वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली 15 मार्च : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्री ओ. पी. बब्बर का 90वें जन्मदिन पर अभिनंदन किया और उनके परिजनों द्वारा बनवाई विशेष “ओ.पी.डी. आन व्यील” मेडिकल वैन का लोकार्पण किया।
श्री ओ.पी. बब्बर के 90वें जन्मदिन पर “एक काम देश के नाम” संस्था द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, संगठन महामंत्री श्री पवन राणा एवं अनेक पदाधिकारी, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद श्री मनोज तिवारी, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री प्रवीन खंडेलवाल एवं सुश्री बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह, श्री मनजिंदर सिंह सिरसा, श्री आशीष सूद, श्री कपिल मिश्रा, श्री पंकज सिंह एवं श्री रविन्द्र इंद्राज सिंह, एन.डी.एम.सी. उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल आदि।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता डा. हर्षवर्धन, श्री राम भज, श्री पी.के. चांदला, श्री हरशरण सिंह बल्ली, श्री श्याम लाल गर्ग, श्री नंदकिशोर गर्ग, श्री धर्मदेव सोलंकी, श्री वेदव्यास महाजन, श्री सुरेन्द्रपाल रातावाल, श्री चांदराम,श्री मूलचंद चावला, श्री राजेश गहलोत आदि जिनके साथ अलग अलग समय पर दिल्ली भाजपा संगठन एवं विधानसभा में श्री ओ.पी. बब्बर ने काम किया।
इस अवसर पर श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा की श्री ओ.पी. बब्बर ने सदैव निस्वार्थ राजनीति की और हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार की प्रेरणा दी। आज श्री बब्बर के जन्मदिन के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा समाज की सेवा संलग्न सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मैडिकल वैन समर्पण यह श्री बब्बर के दिए संस्कारों का परिणाम है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की श्री ओ.पी. बब्बर ने दिल्ली में विभिन्न संगठनात्मक दायित्वों पर रहते हुए भाजपा संगठन के विस्तार के लिए तन मन धन समर्पित कर कार्य किया और उनका कार्य आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। आज इस अभिनंदन कार्यक्रम में पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं के बीच आ कर मै अभिभूत हूं और श्री ओ.पी. बब्बर के साथ ही मैं उन सबका भी अभिनंदन करता हूं।
