
वक़्फ़ विधेयक पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया
स्पेशल डेस्क
वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम समुदाय के विरोध की ख़बरों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “मैं मुसलमान समाज के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि आपकी नाराज़गी मेरे सिर आंखों पर, लेकिन हकीकत है कि मेरे पिता (राम विलास पासवान) ने भी हमेशा समर्पण भाव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का काम किया था. मेरी रगों में भी उन्हीं का खून है. उन्हीं के संस्कार हैं.”
उन्होंने कहा, “मैं भी उनकी उस सोच को उतनी ही ईमानदारी से आगे लेकर चलने का काम करूंगा. वक़्त बताएगा कि चिराग पासवान की ओर से लिए गए फैसले आपके हक़ में थे या नहीं. चिराग पासवान का समर्पण ना केवल अल्पसंख्यक वर्ग के लिए है बल्कि उससे बड़ा समर्पण मेरा मेरे पिता के विचारों के प्रति है.”
संसद के बजट सत्र में लोकसभा और फिर राज्यसभा में वक्फ़ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है। बिहार में एनडीए के प्रमुख दल नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग पासवान की एलजेपी (आर) ने इस विधेयक के पक्ष में वोटिंग की थी। उसके बाद से जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता पार्टी से नाराज़ हैं और कुछ ने पार्टी छोड़ भी दी है। ख़बरों के मुताबिक़ मुसलमानों के एक वर्ग में एलजेपी के प्रति भी नाराज़गी है।