विराट कोहली पर टिप्पणी करने के बाद राहुल वैध लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, कुछ दिनों पहले राहुल वैध ने विराट कोहली के फैंस को जोकर बताया था, उसके बाद से ही राहुल विवादों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं
इस मामले में विराट कोहली ने तो अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन क्रिकेटर के भाई ने चुप्पी तोड़ी है और पोस्ट कर राहुल वैध की जमकर बरसे है. विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने राहुल का लूजर बताया है. विकास ने थ्रेड्स पर लिखा- ‘बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पर कर ले तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाएं. जबकि पूरा देश इस समय मौजूदा स्थिति पर फोकस कर रहा है. यह बेवकूफ फॉलोअर्स हासिल करने और विराट का नाम लेकर मशहूर होने के मिशन पर है. कितना बड़ा लूजर है.’
दरअसल, कुछ दिनों पहले विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटोज लाइक हुई थीं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी थी। हालांकि विराट ने फिर सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी थी कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिथम ग्लिच की वजह से हुआ था। इसके बाद राहुल जिन्हें विराट कोहली ने ब्लॉक किया हुआ है वह बोलते हैं कि मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिथम बहुत सारे फोटोज लाइक कर दे जो मैंने नहीं की हो। तो जो भी लड़की हो, प्लीज पीआर मत करना इसके पीछे क्योंकि ये मेरी गलती नहीं होगी। यह इंस्टाग्राम की गलती होगी।