शहीद राज कुमार थापा, जो जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अतिरिक्त उपमंडल आयुक्त (ADDC) के रूप में कार्यरत थे, को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में वीरगति प्राप्त हुई। उनकी शहादत पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
उनकी शहादत के बाद, उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पय्यांपौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तराखंड लाया गया। यहां, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल धारचूला के अध्यक्ष भूपेन्द्र थापा, संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, धारचूला ग्राम प्रधान पूरन ग्वाल, जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर, कर्नल प्रदीप कुमार कुमाऊं स्काउट धारचूला, जीसीओ कर्नल अजय पाल सिंह, बलुवाकोट से एसआइ मिनक्षी देव, कुमाऊं स्काउट, रवींद्र के चाचा लक्ष्मण थापा सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।
उनकी शहादत ने पूरे राज्य को शोकाकुल कर दिया है और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं।
