करनल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने माफी नामा को ना मंजूर कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए SIT को निर्देश दिया और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
वही विजय शाह के वकील ने यह कहा है कि उन्होंने माफी मांग ली है इस पर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि आप लोगों के सामने पूरी तरीके से बेनकाब हो चुके हैं आप पब्लिक फिगर है। आपको बोलते समय अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए।
इस SIT समिति में एक IGऔर बाकी दो SP लेवल के अफसर होंगे जिनमें एक अधिकारी महिला होना अनिवार्य है सभी अधिकारी मध्य प्रदेश कैडर हो सकते हैं लेकिन राज्य के मूल निवासी नहीं होने चाहिए सीट 28 मई में को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।
भाजपा मंत्री विजय शाह ने 11मई को इंदौर महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हवमा कार्यक्रम में ऑपरेशन को लेकर बड़ा बना दिया था , जिसमे उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू भाईयो के कपड़े उतार उतार कर मारा था मोदी जी कपड़े तो नही उतार सकते है पर मोदी जी ने उनकी बहनों से उनकी ऐसी तैसी करवा दी.
आगे शाह ने कहा कि हमने उनकी समाज की ही लड़कियों को भेज कर उन्हें मरवा दिया हमारे देश का मान सम्मान और बदला तुम्हारी जाति की बहनों ने जाकर लिया।