आज राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के पुंछ पहुंचे वहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की. उनका मनोबल बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. सब ठीक हो जाएगा आप लोग बस पढ़ाई करे. खूब खेले और स्कूल में बहुत सारे अपने मित्र बनाएं.
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी त्रासदी है. बहुत से लोगों की जान चली गई है और उन्हें काफी नुकसान हुआ है मैंने उनसे बात की उनकी परेशानी को समझने की कोशिश की है उन्होंने मुझसे कहा है कि वह कुछ मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहते हैं और मैं उन्हें जरूर उठाऊंगा.
पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी. हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे 10 से ज्यादा अधिक टूरिस्ट घायल भी हुए थे और भारतीय वायु सेवा ने 6 से 7 में 2025 की रात को कार्रवाई भी की थी.जिसमें पाकिस्तान और POk में 9 आतंकी ठिकानों एयर स्ट्राइक की गई.
22 अप्रैल को पहलगाम में जो हमला हुआ था वहां राहुल गांधी का दौरा है .पहले वह 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने CM अमर अब्दुल्ला,LG मनोज सिन्हा और घायलों से मुलाकात की थी.
राहुल गांधी पहलगाम मुद्दे पर सत्ता पक्ष से लगातार सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. 22 अप्रैल को उन्होंने मोदी जी से भी कई सवाल किए. जिसमें से एक मुख्य सवाल उन्होंने कहा था कि मोदी जी आपका खून क्या सिर्फ कैमरे के सामने ही खौलता हैं.