Written by – Sakshi Srivastava
वैसे तो सलमान खान सबके साथ जल्दी एडजस्ट हो जाते है एक्टिंग में लेकिन एक ऐसी हसीना है जिसके साथ काम करने के लिए सलमान खान 5 महीना सोचते ही रहे । लेकिन मेकर्स भी उनके पीछे पड़े रहे के उन दोनो की जोड़ी काफी अच्छी लगेगी।
नई दिल्ली: आज हम बात कर रहे बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की वो जिस भी एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर उतरते है उसके साथ भाईजान की जोड़ी लाजवाब होती है भाईजान हर एक्ट्रेस के साथ फिट हो जाते है, सलमान खान दिन पर दिन सीनियर होते जा रहे है लेकिन वो नई नई हसीनाओं के साथ नजर आते ही रहते है। सलमान खान के साथ हर नई हसीना काम करने के लिए तैयार रहती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जिसके साथ काम करने से पहले सलमान खान 5 महीने तक सोचते ही रह गए थे मेकर्स उन्हें मानने में लगे थे के उन दोनो की जोड़ी पर्दे पर काफी हिट जोड़ी साबित होगी. लेकिन सलमान खुद से 19 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने से काफी घबरा रहे थे उनके लिए ये आसन नहीं था. और एक बात ये भी है जिसकी वजह से सलमान बहुत ज्यादा सोच रहे थे क्योंकि सलमान उस एक्ट्रेस के पापा के बहुत अच्छे दोस्त थे और उस एक्ट्रेस को सलमान ने बच्चों की तरह खिलाया है।
आखिर किस एक्ट्रेस के साथ काम करने से झिझके सलमान खान।
ये बात जुड़ी है फिल्म प्रेम रतन धन पायो से. आपको बता दे इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट मशहूर एक्टर की बेटी सोनम कपूर थी, इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या थे आपको बता सलमान के सोनम की जोड़ी का आइडिया फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का ही था उन्होंने कहा इस फिल्म में सलमान के साथ एक ऐसी एक्ट्रेस को लेते है जिसने अभी तक सलमान के साथ काम नहीं किया है। फिर उन्होंने सोनम के बारे में सोचा आपको इस मामले में सोनम कपूर उन्ही उम्मीदों पर खरी उतरी थी,जो मॉडर्न भी दिखती थी और उनमें इंडियन टच भी था. लेकिन सलमान खान सोनम कपूर के साथ काम करने से झिझक रहे थे उन्होंने कहा वो अनिल कपूर की बेटी है और उनसे 19 साल छोटी है उन्होंने कहा मैंने सोनम को बड़ा होते हुए देखा है वो उनके साथ रोमांस कैसे कर सकते हैं।
5 महीने तक मानते रहे मेकर्स
इस फिल्म में सोनम कपूर सलमान खान के साथ काम करेंगी इस बात से के लिए सलमान ने मेकर्स से 1 महीने का टाइम मांगा था,लेकिन एक महीने के बाद भी सलमान खान नहीं माने वो सोनम कपूर के साथ पेयर बनाने पर राजी नहीं हो सके. सूरज बड़जात्या ने कन्वेंस किया की उन दोनो की जोड़ी बहुत ज्यादा हिट जोड़ी होगी, इस फिल्म को लेकर सोनम भी काफी एक्साइटेड थी के उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मोका मिल रहा है । इस फिल्म के लिए सलमान 5 महीने तक सोचते रहे उसके बाद उन्होंने हा कहा था इस फिल्म के लिए।
