Written by–Anil Gupta
New Delhi: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मदन लाल खुराना की जन्मजयंती के मौके पर आज एनडीएमसी कन्वेक्शन सेंटर में आयोजित भजन संध्या एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा सहित भाजपा के सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारीयों सहित कई नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद श्री मनोज तिवारी, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं सुश्री बांसुरी स्वराज, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, विधायक श्री अजय महावर एवं श्री मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व राज्यपाल श्री जगदीश मुखी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अख्तार नकबी, पूर्व सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन, श्री रमेश बिधूड़ी एवं श्रीमती मीनाक्षी लेखी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं श्री विजय गोयल, वरिष्ठ नेता श्री मूलचंद चावला, श्री वेदव्यास महाजन, श्री सुभाष आर्या, सुभाष सचदेवा, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु मित्तल एवं मंत्री श्री इम्प्रीत सिंह आदि सम्मलित हुऐ।
दिल्ली भाजपा के मंत्री श्री हरीश खुराना एवं वरिष्ठ नेता श्री राजीव बब्बर द्वारा संयोजित कार्यक्रम में श्री मदनलाल खुराना जी की पत्नी श्रीमती राज खुराना ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
श्री बी एल संतोष ने श्री मदन लाल खुराना को याद करते हुए कहा कि श्री मदन लाल खुराना जी एक ऐसे शख्सियत थे जिन्होंने ना दिल्ली के दर्द को ना सिर्फ समझा बल्कि उसका समाधान करने का भरपूर प्रयास किया।
1993 में जब दिल्ली का ट्रैफिक शायद आज की तुलना में 25 फीसदी भी नहीं हुआ होगा उस वक्त ही उन्होंने दिल्ली मेट्रो लाने के अलावा कई फ्लाईओवर बनवाने का काम किया।
आज श्री मदन लाल खुराना की कल्पनासे आई मेट्रो दिल्ली ट्रैफिक को कम करने की सबसे बड़ी वजह बनी है। उन्होंने कहा कि जब हम सफदरजंग से एम्स की ओर जाते हैं तो उस फ्लाईओवर पर चढते वक्त भी हमें श्री मदनलाल खुराना जी की याद आती है।
श्री बी एल संतोष ने कहा कि श्री मदन लाल खुराना जी ऐसे शख्सियत हैं जिन्होंने दिल्ली में 11 चुनाव लड़े और 10 चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। इसलिए आप भी समझ सकते हैं कि दिल्ली के अंदर 10 चुनाव जीतना अपने आप में बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सबकुछ छोड़कर यहां आना अपने आप में बड़ी चुनौती थी और उस चुनौती का सामना करते हुए उन्होंने सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। कई अलग अलग महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके श्री मदन लाल खुराना जी ने अपने जीवन के लगभग 45 वर्ष जनसेवा को दिये।
श्री संतोष ने कहा कि दिल्ली के अंदर मदन लाल खुराना जी ने लगातार काम किया और आज अगर हम साफ पानी भी पीते हैं तो उस वक्त हमें मदन लाल खुराना जी की याद आती है। चाहे जनसंघ हो, जनता पार्टी हो या फिर भारतीय जनता पार्टी हो, हर वक्त उन्होंने पार्टी का नेतृत्व किया लेकिन कभी भी अपने विचारों के साथ समझौता नहीं किया। एक निगम पार्षद से लेकर राजस्थान के राज्यपाल तक के पदों पर पदासीन रहे श्री मदन लाल खुराना आज दिल्ली में हम सभी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।
श्री बी एल संतोष ने कहा कि आज जितना दिल्ली उनके लिए कृतज्ञ है उतना ही कृतज्ञ देश भी उनके लिए है। क्योंकि मदन लाल खुराना ने एक-एक बूथ पर व्यक्ति विशेष की पहचान करना और उस वक्त चुनाव को जितना बहुत मुश्किल है। इसलिए उनके पदचिन्हों पर चलकर हम अगर आगे बढ़ते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जीतना हमारे लिए मुश्किल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आज जिनके हाथों में सत्ता है उन्होंने पानी के लिए दिल्ली को तड़पाया, प्रदूषण से दिल्लीवाले परेशान है और आज सड़के पूरी तरह से टूटी हुई है।
स्वर्गीय मदनलाल खुराना जी को याद करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वर्गीय मदनलाल खुराना जी के साथ काम करने का मौका मिला और हम सब जानते हैं कि वह दिल्ली के दर्द को भली-भांति समझते थे। आज जो हम दिल्ली देख रहे हैं आज दिल्ली के अंदर जो मेट्रो देख रहे हैं वह मदनलाल खुराना जी की देन है।
आज जो दिल्ली की स्थिति पिछले 10 साल से देख रहे हैं उससे काफी दर्द हो रहा है और साथ ही यह वह दिल्ली नहीं है जिसकी कल्पना भाजपा ने की थी या फिर जिस सोच के साथ स्वर्गीय मदनलाल खुराना जी ने दिल्ली को आगे लेकर जाने का संकल्प लिया था। अब दिल्ली की जनता ने भी मन बना लिया है कि दिल्ली को लूटने वालों की जरूरत नहीं बल्कि दिल्ली को संवारने वाला चाहिए।