दिल्ली ब्यूरौ : दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में आज अखिल भारतीय विद्या परिषद (ABVP) द्वारा साबरमती ढाबे पर THE साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस दौरान जेएनयू कैंपस में अचानक हलचल मच गई, जब फिल्म देखने के दौरान कुछ पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े स्क्रीन के पास गिरने लगे। यह घटना फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई, जिससे परिसर में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।

इस घटनाक्रम के बाद, एबीवीपी ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग के दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए थे। वहीं, कुछ छात्र इस घटनाक्रम को लेकर आक्रोशित हो गए और पत्थर फेंकने वालों की तलाश में इधर-उधर दौड़ने लगे। तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि कुछ पत्थर स्क्रीन के पास गिरते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद साबरमती ढाबे के आसपास हलचल बढ़ गई। फिलहाल, घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्थिति को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
