दिल्ली ब्यूरौ : साकेत के पुष्प विहार सेक्टर -4 स्थित एक पार्क में एक 21 वर्षीय युवक की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले है। मौके से खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल साकेत पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आशंका जताई आपसी झगड़े में हत्या की गई होगी।फिलहाल पुलिस की कई टीमें मामले को सुलझाने में लगी हुई है।

एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब 3:42 मिनट पर पीसीआर कॉल मिली थी कि पुष्प विहार सेक्टर-4 के झुग्गी में स्थित एक पार्क में युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद साकेत पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर एक युवक का शव मिला। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिया गया। मृतक युवक की पहचान पुष्प विहार सेक्टर 4 गैराज नंबर 8 निवासी 21 वर्षीय मोनू थापा के तौर पर हुई। जांच के दौरान उसके चेहरे पर पत्थर से हमले के निशान मिले। मौके से खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ। मौके पर क्राइम टीम और एफएलसी की टीम भी बुला ली गई। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को खंगाल आगे की कार्रवाई कर रही है।