केजरीवाल ने दस से साल अधिक में दिल्ली की एक भी झुग्गी बस्ती को मॉडल बस्ती बनाने के लिए अथवा उनमे रहने वालों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कोई काम नही किया वीरेन्द्र सचदेवा
10 साल गवाह है अरविंद केजरीवाल केवल लोगों को भड़का सकते हैं, उनका जीवन सुधार नही सकते वीरेन्द्र सचदेवा
आप दस साल से अधिक से सत्ता में हो कृप्या बतायें आपकी सरकार के डयूसिब या अन्य किसी विभाग ने एक भी जगह झुग्गी वासियों के बेहतर पुनर्वास के लिए क्या कोई काम किया है वीरेन्द्र सचदेवा
सरल न्यूज़: नई दिल्ली 12 जनवरी : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज प्रातः भाजपा के झुग्गी सम्पर्क विस्तार अभियान संयोजक श्री विष्णु मित्तल की उपस्थिती में नेहरु कैम्प, पटपड़गंज विधानसभा के लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उनसे कहा की मै वादा करता हूं की भाजपा सत्ता में आयेगी तो हम इस नेहरु कैम्प को जनवरी 2026 तक सफाई के मामले में मॉडल झुग्गी बस्ती बनायेंगे।

नेहरू कैम्प में बुलाये पत्रकार सम्मेलन में श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की दस साल में अरविंद केजरीवाल ने नरेला आदि में राजीव आवास योजना के 50000 फ्लैट खंडहर कर दिये पर किसी झुग्गी वाले को एक फ्लैट नही दिया।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की यह अजीब विडम्बना है की अरविंद केजरीवाल ने दस से साल अधिक में दिल्ली की एक भी झुग्गी बस्ती को मॉडल बस्ती बनाने के लिए अथवा उनमे रहने वालों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कोई काम नही किया है।
10 साल गवाह है अरविंद केजरीवाल केवल लोगों को भड़का सकते हैं — उनका जीवन सुधार नही सकते।
श्री सचदेवा ने कहा की अरविंद केजरीवाल आज झुग्गी वालों को कह रहे हैं की भाजपा उनके लिए कुछ नही करेगी, मै केजरीवाल से सवाल पूछता हूं — आप दस साल से अधिक से सत्ता में हो कृप्या बतायें आपकी सरकार के डयूसिब या अन्य किसी विभाग ने एक भी जगह झुग्गी वासियों के बेहतर पुनर्वास के लिए क्या कोई काम किया
केजरीवाल कहते हैं मैं गरीबों को फ्री बिजली देता हूं पर मनीष सिसोदिया के पूर्व विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के इस नेहरू झुग्गी कैम्प वालों को 2 हजार से 8 हजार तक के मासिक बिल मिल रहे हैं, पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं।
यह खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल के विभिन्न दावों के बावजूद आज दिल्ली के गरीब झुग्गीवासी परिवार जो कमाते हैं वह बिजली का बिल एवं पानी खरीदने का खर्च निगल जाता है।
हर गरीब जानता है — मोदी जी ने गांव गांव – शहर शहर में लाखों नही करोड़ों घर दिए हैं — और इसीलिए आज हर झुग्गीवासी भाजपा की ओर देख रहा है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली के हर गरीब को भाजपा की गारंटी है :
- झुग्गी वाले चाहेंगे तो झुग्गी बस्ती जहां हैं वहीं रहेंगी।
- जहां झुग्गी वहां मकान की स्कीम झुग्गी बस्ती वालों को उपलब्ध रहेगी।
- झुग्गी वालों को डयूसिब/ डी.डी.ए. वैकल्पिक मकान / फ्लैट देगें।
उन्होने कहा की इन सबसे ऊपर हमारा संकल्प है की — दिल्ली के हर बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिलेगा।