कालकाजी विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट माना जा रहा है जहां इस सीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है जिनका नामांकन आज एसडीएम ऑफिस अमर कॉलोनी में किया गया तो वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता और आम आदमी पार्टी से पूर्व विधायक अलका लांबा को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है जिसका नामांकन आज मंगलवार को किया गया कालकाजी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई की वजह से पूरे दिल्ली को नुकसान हुआ है

पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की हवा और अपनी दोनों खराब कर दी है तो बीजेपी ने दिल्ली की लायन आर्डर ही खराब कर रखी है दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रही है जो दिल्ली शीला दीक्षित ने बनाई थी वह दिल्ली पूरी तरह खराब हो चुकी है और जनता चाहती है कि एक बार फिर से शीला दीक्षित वाली दिल्ली बने इसके लिए वह पूरी तरह तैयार है और इस बार पूरे दिल्ली से हाथ का बटन जनता दबाएगी और कालकाजी ही नहीं पूरे दिल्ली में इस बार कांग्रेस की सरकार होगी. क्योंकि दिल्ली के लोग इस टेंपरेरी मुख्यमंत्री से छुटकारा चाहते हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक ने मुख्यमंत्री शब्द को छोटा किया है इसका मजाक बनाया है क्योंकि संविधान में कहीं भी टेंपरेरी मुख्यमंत्री नहीं लिखा गया है इस बार दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को कड़ा सबक सिखाएगी.