सरल न्यूज़: नई दिल्ली 25 जनवरी : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र के भाग 3 के साथ ही सम्पूर्ण संकल्प पत्र पुस्तिका दिल्ली की जनता को समर्पित की।
पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी सांसद श्री बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर एवं श्री अतुल गर्ग, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, संकल्प पत्र कमेटी संयोजक सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद श्री मनोज तिवारी, श्री योगेन्द्र चंदोलिया, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री प्रवीन खंडेलवाल एवं सुश्री बांसुरी स्वराज उपस्थित थे और दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर ने पत्रकार सम्मेलन का संचालन किया।
केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी के भाषण के प्रमुख बिंदु
भाजपा की परंपरा है कि चुनाव को बहुत गंभीरता के साथ लेते हैं और इसे जनसंपर्क का माध्यम मानकर बनने वाली सरकार की नीति निर्धारण को निश्चित करने के लिए जनता के बीच जाकर चुनाव में भाजपा से क्या अपेक्षा है, उसकी चिंता भी करते हैं।
भाजपा के लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल होता है और करने वाले कामों की सूचि होता है। केजरीवाल की तरह कोरे वायदें नहीं होते हैं।
2014 से नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अंदर politics of performance को स्थापित किया है और भाजपा ने जितने भी चुनाव आए, उनमें जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया है।
इसलिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे कलस्टर के निवासियों, असंगठित मजदूरों, मध्यम आय वर्ग, व्यापारियों, पेशेवरों के साथ नीचे तक जाकर सुझाव प्राप्त करने का काम किया है। अलग-अलग प्रकार के 1 लाख 8 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। 62 प्रकार की अलग-अलग समूहों की बैठक की गई और 41 एल ई डी वैन के माध्यम से हमने सुझाव मांगे।
श्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में एक ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वायदें करते हैं, पूरे नहीं करते और फिर से झूठ का एक बहुत बड़ा पुलिंदा और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीति जीवन में केजरीवाल जैसे झूठे व्यक्ति नहीं देखा है।
ढेरों वायदें किए जिनकों पूरा करने के लिए ना ही इनके पास समय है, ना इच्छा है और ना ही संकल्प है। श्री केजरीवाल को यह याद कराने आया हूं कि मेरी सरकार या सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेगा और उन्होंने बंगला लिया लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च कर 50,000 गज का 4 बंगला को मिलाकर एक शीशमहल बनाया।
6 करोड़ का डिजानर मार्बल है, 4-6 करोड़ रुपये के पर्दे, 70 लाख के दरवाजे, 64 लाख के 16 स्मार्ट टीवी, 50 लाख की कालीन और ना जाने कितनी कीमती चीजे सजाई गई है और घर में रहकर आज तक केजरीवाल दिल्ली की जनता को इसका जवाब नहीं दे रहे हैं।
आज मैं उनसे पूछता हूं कि अन्ना के आंदोलन से जन्म लिया सादगी की राजनीति करने का वायदा करने वाले केजरीवाल बताए कि उन्होंने कहा था कि ना घर लेंगे ना गाड़ी लेंगे फिर आज शीशमहल में रह रहे हैं, दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही है।
रिहायशी क्षेत्रों से शराब की दुकान बंद करने का वायदा करने वाले केजरीवाल ने स्कूलों, मंदिरों, गुरुद्वारों तक को भी नहीं बख्शा और इनके बगल में शराब दुकान खोलने के लाइसेंस दे दिए और इसमें हजारों करोड़ रुपये के घोटाला करने का काम किया है। यह शराब का घोटाला देश के शिक्षा मंत्री ने किया है।
देश में कई घोटाले हुए लेकिन मैं किसी शिक्षा मंत्री को शराब घोटाला करते हुए नहीं देखा इतना ही नहीं जब घोटालों के आरोप में अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर भी गए तो वे गर्व से मुख्यमंत्री के रुप में भी रहे।
केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में मैं यमुना को एकदम शुद्ध कर दूंगा और कहा था कि लंदन की थेम्स नदीं बना दूंगा और मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा। मैं केजरीवाल जी को याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे और अगर यमुना में नहीं लगा पा रहे हैं तो कुंभ चल रहा है वहां जाकर डुबकी लगा दो झूठ बोलने के पाप धूल जाएंगे।
मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर केजरीवाल ने दिल्लीवालों को ठगने का काम किया। मोहल्ला क्लीनिक में ना कोई जांच है और ना डॉक्टर। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विस्तरों की संख्या दोगुना करेंगे लेकिन उस वायदें का क्या हुआ किसी को नहीं पता। मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट कराकर भ्रष्टाचार करने का काम किया।
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दो काम जरुर किए हैं जब प्रदूषण बढता है तो दिन में तीन प्रेसवार्ता करना और दूसरे राज्यों पर जिम्मेदारी डाल देना। इसके अलावा दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोई काम नहीं किया।
अरविंद केजरीवाल और उनका अधिकतक मंत्री एवं विधायक भ्रष्टाचार में जेल गए हैं लेकिन बेल मिलते ही अरविंद केजरीवाल ही कहते हैं कि वह पाक साफ है लेकिन जनता को मुर्ख ना बनाइए बेल को क्लीन चीट बताकर आप बच नहीं सकते।
एमसीडी चुनाव में दिल्ली को कचरा मुक्त करने का वायदा किया आज पूरी दिल्ली की जनता कूड़े से परेशान है और टैंकर माफिया को खत्म करने का वायदा किया लेकिन जलबोर्ड में बड़ा घोटाला कर उन्होंने टैंकर माफियाओं को भी बढ़ावा देने का काम किया।
आज दिल्ली की जनता स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी और 47 फास्टट्रैक कोर्ट, वर्ल्ड क्लास के दिल्ली में स्कूलों में क्लास बनाने की राह आज भी दिल्ली ढूंढ रही है। स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो रही है।
आज दिल्ली की दलित अपने उपमुख्यमंत्री को ढूंढ रहे हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने यह वायदा किया था दो बार सरकार भी बन गई सिसोदिया जेल भी गए थे, फिर भी कोई दलित उपमुख्यमंत्री नहीं दिया।
8 लाख रोजगार देने का वायदा जस का तस पड़ा है और सबसे गंभीर बात है कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का सबसे चरम सीमा पर है। शराब नीति में दिल्ली की नहीं उनकी आय कैसे बढ़ेगी इसको ध्यान में रखकर उन्होंने काम किया। 28400 करोड़ रुपये का जलबोर्ड का घोटाला, 5400 करोड़ का राशन बांटने का घोटाला, 4500 करोड़ का डीटीसी बस घोटाला, 1300 करोड़ का स्कूल क्लासरुम घोटाला, 500 करोड़ रुपये का पेनिक बटन घोटाला और 571 करोड़ रुपये का सीसीटीवी घोटाला, 52 करोड़ का शीशमहल घोटाला, 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को लीज पर देकर उनके मंत्री जेल में गए, 65000 फर्जी मेडिकल टेस्ट कराकर मोहल्ला क्लीनिक को घोटाला का माध्यम बनाया। टैंकर माफियाओं के नाम पर जलबोर्ड में घोटाला और विज्ञापन इतने दिए कि दिल्ली को कूड़ा उठाने का भी पैसा नहीं बचा।
आजादी के बाद सुप्रिम कोर्ट का पहला ऐसा आदेश होगा जब किसी पार्टी के एकाउंट से पैसे निकालकर दिल्ली की जनता की सेवा में लगाने की बात कही गई है। इतना ज्यादा पैसा आप नहीं दे सकते हैं और दिल्लीवाले आज भी उन विज्ञापन के पैसों की राह देख रहे हैं।
दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी सरकार ने 41000 करोड़ रुपये अलग अलग सड़कों के निर्माण में खर्च किए। 15000 करोड़ रुपये रेलवे के लिए खर्च किया 21000 करोड़ रुपये एयरपोर्ट के लिए खर्च किया। एक प्रकार से नरेन्द्र मोदी सरकार काम ना करती तो शायद दिल्ली रहने लायक नहीं होती।
73 लाख लाभार्थी पीएम अन्न योजना, 2.5 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लोन देने का काम किया, आवास योजना जो राज्य सरकार द्वारा रोक दी गई है लेकिन हमसे जो बन पाया हमने किया। उज्जवला योजना के तहत 2.60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया, लगभग 488 दुकानों में से सस्ती दवाईयां प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के तहत बांटी। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत 1500 करोड़ रुपये सीधा ट्रांसफर किया। जन धन योजना के अंतर्गत 65 लाख खाते खोले, किसान सम्मान नीधि जो किसान दिल्ली में रहते हैं, उन सभी को फायदा मिला। मुद्रा योजना के 35 लाख लाभार्थी और सुकन्या समृद्धि योजना के 8 लाख के आसपास खाते खोले, 1.30 करोड़ बल्ब बांटने का काम किया।
भाजपा की संस्कृति काम करना है और आम आदमी पार्टी की संस्कृति है कि वायदा करके सत्ता में आ जाओं फिर टाटा बाय बाय करके फिर अगले साल चुनाव में लोगों के सामने भोला चेहरा बनाकर खड़े हो जाओ।
एक गंभीर झूठ दिल्ली में फैलाया जा रहा है। लोगों के फोन पर कॉल आ रहे हैं कि भाजपा आएंगी तो सारी योजनाएं बंद कर देगी। लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं कहा है कि गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी और साथ में हमने जो कहा है वह भी पूरी की जाएगी।
2500 रुपये का हर महिलाओं को आर्थिक मदद करना, हर गर्भवती महिला को 21000 रुपये की आर्थिक मदद, 6 पोषण कीट, हर महिला को एक एक सिलेंडर होली और दिवाली में मुफ्त देने, और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पहली ही कैबिनेट में पास करने का काम करेंगे। इसके अलावा 5 लाख रुपये तक का दिल्ली सरकार की ओर से भी दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक की पेंशन 2000 रुपये से बढाकर 2500 रुपये और विधवा महिलाओं को पेंशन को 2500 से बढाकर 3000 रुपये की जाएगी। जेजे कलस्टर में 5 रुपये में अटल कैंटीन के माध्यम से पेट भर भोजन कराएंगे और इसके लिए एमसीडी का, एनडीएमसी का, केन्द्र सरकार का, दूसरे राज्यों का कोई बहाना केजरीवाल की तरह नहीं बनाया जाएगा।
कोई भी काम नहीं करना है तो ये कहते हैं कि हमें पूर्ण राज्य का दर्जा दे दीजिए। जब इन्होंने वादा किया और चुनाव लड़ा तो क्या इन्हें दिल्ली का स्टेटस मालूम नहीं था क्या? केवल बहाने बनाना इनकी फितरत है।
देश में जहां-जहां चुनाव आया और देश एवं राज्यों की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को मैंडेट दिया, वहां डबल इंजन सरकारों ने हर राज्य को बदलने का काम किया है।
नरेन्द्र मोदी जी ने आज पूरे देश में एक विश्वास पैदा किया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को को बरकरार रखते हुए भी सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी विकास संभव है।
आज माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरे भाग में दिल्ली वालों को दिए कई सौगात दीं
भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा भाग में लाया हूं दिल्लीवासियों के लिए नई योजनाओं की सौगात!
भाजपा का है पक्का प्लान, हर वर्ग के लिए जनहित घोषणाओं का अम्बार, जिसमें श्रमिकों से लेकर सफाई कर्मियों और युवाओं तक, साथ ही हमारी धरोहरों के संरक्षण और बेहतर कोनेक्टिविटी का भी वादा किया गया है।
भाजपा आज संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी कर रही है, संकल्प पत्र के इस भाग में श्रमिकों, गिग वर्कर, युवाओं, वकीलों और मीडियाकर्मियों से लेकर हमारी धरोहरों के पुनर्जीवन और संरक्षण के साथ आधुनिक और बेहतर कनेक्टिविटी तक सबका ख्याल रखा गया है
भाजपा का संकल्प है कि सत्ता में आते ही दिल्ली में मैनुअल स्कैवेंजिंग को 100% समाप्त किया जाएगा। श्रमिकों को कौशल विकास और वैकल्पिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
भाजपा दिल्ली में मैनुअल स्कैवेंजिंग को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम करेगी, साथ ही श्रमिकों के लिए नए रोजगार और कौशल विकास के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।
भाजपा का पक्का इरादा – दिल्ली में मैनुअल स्कैवेंजिंग को पूरी तरह से समाप्त करना, श्रमिकों को बेहतर भविष्य और वैकल्पिक रोजगार देने के लिए मिशन शुरू किया जाएगा।
दिल्ली के गिग वर्कर्स के लिए भाजपा का संकल्प ! सत्ता में आने पर ‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन करेगी। ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा , रियायती दरों पर वाहन बीमा और बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, देकर उनके भविष्य को सुरक्षित बनायेंगे।
भाजपा का संकल्प दिल्ली के गिग वर्कर्स का जीवन बने बेहतर! ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, ₹10 लाख तक का जीवन बीमा और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति साथ ही वेलफेयर बोर्ड का गठन।
गिग वर्कर्स के लिए बेहतर कल के लिए भाजपा है प्रतिबद्ध! दिल्ली में सत्ता में आने पर भाजपा ‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाकर देगी ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, रियायती दरों पर वाहन बीमा और बच्चों को छात्रवृत्ति जैसे लाभ उनके जीवन को और बेहतर बनाएंगे। यह कदम उनके संघर्ष को सम्मान देने की दिशा में है।
दिल्ली के टेक्सटाइल वर्कर्स की बेहतरी के लिए भाजपा है संकल्पबद्ध! सत्ता में आने पर ‘टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन करेगी, जिसमें ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और बच्चों के लिए छात्रवृत्ति सहित ₹15,000 तक टूलकिट के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
भाजपा का है वादा दिल्ली के टेक्सटाइल वर्कर्स के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने का पक्का इरादा! ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और ₹15,000 तक का प्रोत्साहन टूलकिट के लिए।
भाजपा ने टेक्सटाइल वर्कर्स के कल्याण के लिए लिया संकल्प! दिल्ली में सत्ता में आने पर ‘टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ की स्थापना के तहत ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और टूलकिट प्रोत्साहन से उनकी जिंदगी को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जारी किये गए भाजपा के संकल्प पत्र के तीसरे भाग में श्रमिकों, गिग वर्कर्स, सफाई कर्मियों, युवाओं, वकीलों और मीडियाकर्मियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। भाजपा का संकल्प – हर दिल्लीवासी को मिले बेहतर जीवन
दिल्ली के भविष्य के लिए भाजपा ने आज संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया! इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है – श्रमिकों, गिग वर्कर्स, वकीलों, मीडियाकर्मियों से लेकर धरोहरों के संरक्षण और बेहतर कोनेक्टिविटी तक, भाजपा का संकल्प हर दिल्लीवासी को बेहतर जीवन देना है।
भाजपा का संकल्प है कि सत्ता में आते ही माँ यमुना को पुनर्जीवित किया जाएगा। यमुना कोष के माध्यम से इस ऐतिहासिक नदी को जीवन मिलेगा, साथ ही जीवनदायिनी यमुना के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जायेगा।
भाजपा का संकल्प है कि देश की राजधानी दिल्ली में यमुना रिवर-फ्रंट का विकास होगा, साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर भाजपा इसे नई दिशा देगी।
भाजपा का संकल्प है कि सत्ता में आने पर दिल्ली में यमुना कोष के माध्यम से यमुना नदी को पुनर्जीवित करेंगे एवं केंद्र सरकार के साथ सहयोग करके साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे।
भविष्य की दिल्ली के लिए भाजपा है संकल्पबद्ध
1-₹20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क का निर्माण
2-13,000 ई-बसों के माध्यम से दिल्ली बनेगा 100% ई-बस वाला शहर
3-जल्द से जल्द पूरा होगा मेट्रो के 4th फेज का काम
4- दिल्ली में मेट्रो और बसें होंगी 24×7 उपलब्ध
भाजपा का संकल्प है कि ₹20,000 करोड़ के निवेश से दिल्ली में एक एकीकृत सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क स्थापित किया जाएगा, जिससे हर नागरिक को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।
भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली को 100% ई-बस सिटी में बदला जाएगा, 13,000 ई-बसों से हर कोने तक प्रदूषणमुक्त परिवहन मिलेगा।
दिल्ली में मेट्रो 4th फेज तेज़ी से पूरा होगा और मेट्रो तथा बसें 24×7 उपलब्ध होंगी, ताकि नागरिकों को कभी भी यात्रा करने में कोई परेशानी न हो।
भाजपा का संकल्प है कि सत्ता में आते ही दिल्ली के युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां और 20 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे, ताकि दिल्ली के हर युवा को एक अच्छा भविष्य मिले।
भाजपा दिल्ली में स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करेगी और युवा शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। युवाओं के कल्याण से ही होगा भविष्य के लिए एक बेहतर दिल्ली का निर्माण
भाजपा के सत्ता में आने पर दिल्ली में मेट्रो यात्रा के लिए जरूरतमंद छात्रों को NCMC कार्ड के माध्यम से वार्षिक ₹4,000 क्रेडिट मिलेंगे, जिससे दिल्लीवासियों को सुविधा और राहत मिलेगी।
भाजपा का संकल्प है कि सत्ता में आने पर दिल्ली में भाजपा विभिन्न वर्गों को अनेक योजनाओं के माध्यम से संबल देगी साथ ही विकसित दिल्ली के लिए युवाओं पर केंद्रित योजनायें बनायेगी ।
भाजपा का संकल्प – हर दिल्लीवासी को मिलेगा बेहतर जीवन। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र के तीसरे भाग में श्रमिकों, गिग वर्कर्स, युवाओं, वकीलों और मीडियाकर्मियों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं।
भाजपा का संकल्प पत्र का तीसरा भाग दिल्लीवासियों के लिए नई योजनाओं का पैकेज लेकर आया है! श्रमिकों, युवाओं और धरोहरों के संरक्षण से लेकर बेहतर कोनेक्टिविटी तक, हर वर्ग के लिए जनहित घोषणाएं!
दिल्ली के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा ने आज संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया। इसमें श्रमिकों, गिग वर्कर्स, वकीलों, मीडियाकर्मियों और धरोहर संरक्षण से लेकर बेहतर कोनेक्टिविटी तक, हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
भाजपा का संकल्प है कि दिल्ली में यमुना रिवर-फ्रंट का विकास होगा, साथ ही महाभारत के प्रसिद्ध पौराणिक महाकाव्य को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए एक भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करेंगे।
भाजपा का संकल्प – दिल्ली में यमुना कोष के माध्यम से यमुना नदी को पुनर्जीवित करेंगे और केंद्र सरकार के सहयोग से साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे।
🗳️ 25 जनवरी को घोषित संकल्प – मुख्य बिंदु:
1️⃣ अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण: 1700 कॉलोनियों को पूर्ण स्वामित्व अधिकार मिलेगा।
2️⃣ व्यापारी कल्याण: सीलबंद दुकानों को खोलने के लिए न्यायिक प्राधिकरण का गठन होगा।
3️⃣ शरणार्थी कल्याण: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को फ्री होल्ड संपत्ति का दर्जा।
4️⃣ संस्कृति और पर्यटन: महाभारत कॉरिडोर का विकास।
5️⃣ यमुना पुनर्जीवन: यमुना रिवर फ्रंट का विकास।
6️⃣ परिवहन: ₹20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क और 13,000 ई-बसों का संचालन।
7️⃣ युवा: 50,000 सरकारी नौकरियां और 20 लाख रोजगार-स्वरोजगार के अवसर।
8️⃣ गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड: ₹10 लाख जीवन बीमा और ₹5 लाख दुर्घटना बीमा।
9️⃣ निर्माण श्रमिक योजना: ₹10,000 वित्तीय सहायता, ₹3 लाख ऋण और बीमा लाभ।
🔟 डोमेस्टिक वर्कर्स और ऑटो-टैक्सी ड्राइवर: वेलफेयर बोर्ड के तहत बीमा और रियायतें।
1️⃣1️⃣ टेक्सटाइल वर्कर्स: बीमा, छात्रवृत्ति और ₹15,000 टूलकिट प्रोत्साहन।
1️⃣2️⃣ मैनुअल स्कैवेंजिंग समाप्ति: 100% समाप्ति के लिए मिशन।
💡 यह संकल्प दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
