सरल न्यूज़ : गाजियाबाद के VIP इलाके में बदमाशों ने स्टील कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती डाली। कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर ले लिया। धमकी देते हुए बोले- मुंह खोला तो भेजा उड़ा देंगे। करीब एक घंटे में पूरे घर को खंगाल ले गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। कविनगर थाना क्षेत्र में आरडी गुप्ता स्टील के बड़े कारोबारी हैं। वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार रात को घर में थे। इस बीच दो बदमाश कमरे में दाखिल हुए। कारोबारी ने पूछा-आप कौन हैं और कैसे आए। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए कहा- हम बदमाश हैं, तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा रहा। जबकि दो बदमाश बाहर रेकी करते रहे। बदमाशों ने कारोबारी पर तमंचे के साथ चाकू भी ताना। जिसके बाद जान बचाने के लिए कारोबारी ने बदमाशों को सेफ की चाबी थमा दी, जिसके बाद बदमाशों ने पूरी सेफ खाली कर दी। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि स्टील कारोबारी के नौकर चंदन ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिलवाया है। पुलिस ने इस मामले में स्टील कारोबारी के पड़ोसी नौकर को हिरासत में ले लिया। पड़ोस के मकान में काम करने वाले नौकर ने ही चंदन को आरडी गुप्ता के यहां रखवाया था। मंगलवार रात करीब 9 बजे चंदन घर में मौजूद था, उसके बाद वह किसी काम से चला गया। बताया गया है कि जब नौकर चंदन निकला, उसी समय बदमाश घर में दाखिल हो गए। चंदन का मोबाइल घटना के बाद से स्विच ऑफ है। एसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 3 टीम घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं।
घर में बताया गया है कि जेवर और भी ज्यादा हो सकते हैं। RD गुप्ता को अपने घर में नए नोट रखने का शौक कर रहा है। इसलिए घर में जो 30 लाख कैश जिस बदमाश ले गए हैं वह अधिकांश नए नोट थे। वही जो ज्वेलरी लंबे समय से कारोबारी के घर की सेफ में रखी थी, वह नौकर को भी जानकारी थी। बदमाशों ने कारोबारी पर तमंचे के साथ चाकू भी ताना। जिसके बाद जान की खातिर कारोबारी ने बदमाशों को सेफ की चाबी थमा दी, जिसके बाद बदमाशों ने पूरी सेफ खंगाल ली। कारोबारी के बड़े बेटे इस समय घूमने के लिए बाहर गए हुए हैं। इसकी भी बदमाशों को पहले से जानकारी थी। जबकि छोटे बेटे बाहर रहते हैं।
Previous Articleमुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में संभाली चुनाव प्रचार की कमान
Related Posts
Add A Comment