
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पहले आयुष्मान कार्ड जारी होने का स्वागत किया है और कहा है की इसी के साथ दिल्ली भाजपा के विधानसभा चुनाव 2025 का सबसे बड़ा संकल्प पूरा हो गया है।
उन्होने कहा कि “आज केन्द्र सरकार एवं दिल्ली सरकार के बीच समझौते के साथ ही दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली वालों को कुछ आयुष्मान कार्ड जारी कर औपचारिक शुरुआत की है। केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री द्वारा संकेतिक आयुष्मान कार्ड वितरण से प्रारम्भ हुई इस आयुष्मान भारत योजना का लाभ शीघ्र ही दिल्ली के 30 लाख निम्न आय लोगों के साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 6 लाख बुज़ुर्गों तक पहुंचेगा।”
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि “जहां देश के अन्य राज्यों में आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी 5 लाख रूपए तक का मेडिकल इलाज पा सकता है वहीं दिल्ली में स्थानीय सरकार के टाप अप के साथ लाभार्थी हर वर्ष 10 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज पा सकेंगे। दिल्ली भाजपा मंडल स्तर पर आयुष्मान कार्ड जारी करवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का जागरूकता अभियान चलायेगी।”