सरल न्यूज़ : राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है इसी दौरान 23 जनवरी की रात दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी जामियानगर थाना इलाके में एक युवक जो बुलेट पर सवार था वह पुलिस के साथ तू तू मैं मैं करने लगता है बाद में पुलिस को पता चलता है कि वह स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस खान है जो अपने मोडिफाइड बुलेट से सवार होकर कहीं बाहर अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था तभी इस दौरान पुलिस उसके वहां को रोकते हैं और पुलिस का इस तरह से विधायक के बेटे का गाड़ी को रोकना अमानतुल्लाह खा के बेटे अनस को नागवार गुजरता है और वह पुलिस के साथ तू तो मैं मैं करने लगता है और कहता है कि मैं विधायक का बेटा हूं पुलिस पूछती है कि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखा दो इसके जवाब में वह कहता है कि मैं विधायक का बेटा हूं और मैं किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट लेकर नहीं चलता इसके बाद पुलिस तुरंत उसे उसके बाइक से उतर कर उसकी बाइक को अपने कब्जे में ले लेती है और उसे पर 25000 का जुर्माना लगाती है और बुलेट को थाने ले जाकर जमा कर देती है इसके बाद एक बार फिर से अमानुल्लाह खान और उसके बेटे गिरते नजर आ रहे हैं और कहां जा रहा है कि क्या कानून विधायक और उसके बेटे के लिए अलग है. फिलहाल पुलिस ने वहां एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वहां को अपने कब्जे में ले ली है और उसे पर चालान भी कर दिया है क्योंकि बाइक को मोडिफाइड किया गया था जिसके वजह से वह काफी साउंड कर रहा था और साथ ही पटाखे की आवाज भी उससे आ रही थी.
