
सरल डेस्क
नोएडा के सेक्टर-121 में एक 30 वर्षीय महिला ने सैलून संचालक आसिफ पर शादी का झांसा देकर बलात्कार और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता, जो फरीदाबाद की रहने वाली है और अपनी बेटी के साथ नोएडा में रहती है, ने बताया कि 2019 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह पति से अलग हो गई थी। इसके बाद उसकी मुलाकात आसिफ से सेक्टर-121 के सैलून में हुई, जहां वह काम करती थी।
प्रेम संबंध बनाए और शादी का वादा
आसिफ ने पहले दोस्ती की, फिर प्रेम संबंध बनाए और शादी का वादा कर पीड़िता के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि आसिफ ने उसे रोजा रखने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला, कहते हुए कि शादी के लिए उसे अपना धर्म बदलना होगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आसिफ ने धमकियां दीं।
महिला ने सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर पुलिस ने आसिफ के खिलाफ बलात्कार और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि “आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”