
सरल डेस्क
बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दें और विदेशी सामान की बजाय देश में बने उत्पाद अपनाएँ।
प्रधानमंत्री के इस बयान पर आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी।
केजरीवाल ने लिखा “प्रधानमंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे। आप ख़ुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए। जिस विदेशी जहाज़ से रोज़ घूमते हैं, उसे छोड़ दीजिए। सारा दिन जितने विदेशी सामान इस्तेमाल करते हैं, उन्हें छोड़ दीजिए।
आप भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियों को बंद कर दीजिए। ट्रम्प रोज़ भारत और भारतीयों का अपमान कर रहा है। आप भी तो कुछ कीजिए। लोग अपने प्रधानमंत्री से एक्शन की उम्मीद रखते हैं, प्रवचन की नहीं।”
प्रधानमंत्री के बयान और केजरीवाल की प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।