
यूपी डेस्क
कानपुर की श्रवण-वाक् दिव्यांग बच्ची खुशी गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष सहायता प्राप्त हुई है। अपनी बनाई पेंटिंग मुख्यमंत्री को उपहार में देने के लिए खुशी कई किलोमीटर का सफर तय कर कानपुर से पैदल चलकर लखनऊ पहुँची थी। उसके जज़्बे और लगन से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री योगी ने न केवल उसकी भावनाओं को समझा, बल्कि उसके भविष्य को संवारने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाए।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान खुशी अपने शब्दों में तो अपनी बात नहीं कह सकी, लेकिन उसकी आंखों में दिख रही उमंग और उसके द्वारा बनाई गई पेंटिंग ने सब कुछ बयां कर दिया। बच्ची के साहस से प्रभावित योगी आदित्यनाथ ने उसके शिक्षा, इलाज, मोबाइल-टैबलेट, और उसके परिवार के लिए आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री की यह पहल खुशी और उसके परिवार के लिए बड़ी राहत बनकर आई है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अब नयी उम्मीद के साथ भविष्य की ओर देख रहा है। बच्ची को मिली यह सहायता न सिर्फ उसके सपनों को उड़ान देगी बल्कि समाज में यह संदेश भी देगी कि प्रतिभा और लगन किसी भी परिस्थिति में आगे बढ़ सकती है।
खुशी गुप्ता की यह कहानी मानवीय संवेदनाओं से भरी है। उसका साहस, मुख्यमंत्री की तत्परता और शासन की संवेदनशीलता—इन सबने मिलकर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो समाज को यह संदेश देता है कि सरकार और समाज दोनों मिलकर दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।