
यूपी डेस्क
ये मेरठ के मोहसिन हैं, सुहागरात के दिन गायब हो गए थे. तब से मेरठ पुलिस इन्हें ढूंढ़ रही थी. सुहागरात के दिन कमरे में बहुत तेज लाइट थी दुल्हन ने कहा कम लाइट वाला बल्ब ले आओ. मोहसिन बल्ब लेने गए तो लौटे ही नहीं.. घर वाले भी परेशान हो गए. पुलिस के पास गए.
मोहसिन आखिरी बार नहर के पास दिखे थे. ऐसे में पुलिस नहर को खंगाल रही थी. पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर नहर में उसकी तलाश कराई जा रही थी. 5 दिन बाद मोहसिन ने अपना नंबर एक्टिव किया और अपने परिजनों को फोन किया. उसने बताया कि वह हरिद्वार में हैं.
मोहसिन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुल्हन के सामने घबरा गया था और उसे बहुत ज्यादा एनजाइटी महसूस हुआ. ऐसे में बिना किसी को बताए, वह चला गया और हरिद्वार पहुंचने तक चलता रहा.