
दिल्ली डेस्क
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने 18 दिसंबर 2025 से कुछ सख्त नियम लागू किए हैं। ये नियम GRAP (Graded Response Action Plan) स्टेज IV के तहत आते हैं, क्योंकि दिल्ली का AQI ‘सीवियर’ कैटेगरी में पहुंच गया है। मुख्य नियम “PUC नहीं तो फ्यूल नहीं” है, साथ ही बाहर से आने वाली कुछ गाड़ियों पर बैन भी लगाया गया है।
No PUC, No Fuel (PUC नहीं तो फ्यूल नहीं)
दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप्स, डीजल और CNG स्टेशनों पर वैध PUC (Pollution Under Control) सर्टिफिकेट के बिना गाड़ी में फ्यूल नहीं दिया जाएगा। यह नियम सभी वाहनों पर लागू है – चाहे दिल्ली रजिस्टर्ड हो या बाहर की। ANPR कैमरे, वॉइस अलर्ट सिस्टम, VAHAN डेटाबेस और पुलिस की मदद ली जा रही है। पेट्रोल पंप्स पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमें तैनात हैं। बिना PUC के फ्यूल लेने पर ₹10,000 तक का जुर्माना या गाड़ी जब्त हो सकती है। 18 दिसंबर को लागू होने के बाद पेट्रोल पंप्स पर भीड़ कम देखी गई, क्योंकि लोग PUC बनवा रहे हैं। एक दिन पहले (17 दिसंबर) को PUC सर्टिफिकेट 76% ज्यादा जारी हुए।
बाहर से आने वाली गाड़ियों पर बैन
दिल्ली से बाहर रजिस्टर्ड BS-VI से कम (यानी BS-III, BS-IV आदि) प्राइवेट वाहनों की एंट्री पूरी तरह बैन है। केवल BS-VI कंप्लायंट बाहर की गाड़ियां ही दिल्ली में एंटर कर सकती हैं। CNG, इलेक्ट्रिक, LNG या एसेंशियल सर्विसेज (जैसे एम्बुलेंस, आवश्यक सामान ले जाने वाली गाड़ियां)। कंस्ट्रक्शन मटेरियल ले जाने वाले ट्रक पर भी बैन जारी है।
इंफोर्समेंट कैसे हो रहा है?
दिल्ली के बॉर्डर्स और अंदर 126 चेकपॉइंट्स पर 580 पुलिस कर्मी और 37 स्पेशल वैन तैनात। बॉर्डर पर (जैसे दिल्ली-नोएडा) गाड़ियों की BS-VI और PUC चेकिंग हो रही है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने चुनौतियां बताईं, लेकिन सरकार ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
अन्य प्रदूषण नियंत्रण उपाय
ऑफिसेस में 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य। PUC सिस्टम का ओवरहॉल प्लान: थर्ड-पार्टी मॉनिटरिंग और नए ऑटोमेटेड सेंटर्स। कारपूलिंग ऐप लॉन्च करने की योजना। प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर स्पेशल फोकस।
क्यों लगाए गए ये नियम ?
दिल्ली का प्रदूषण वाहनों से होने वाले एमिशन की वजह से बहुत बढ़ रहा है। सरकार का कहना है कि ये नियम हवा साफ करने के लिए जरूरी हैं, भले ही थोड़ी असुविधा हो। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह सबकी जिम्मेदारी है। AQI में सुधार होने तक ये नियम जारी रहेंगे (कम से कम 27 दिसंबर तक सीवियर रहने की संभावना)। अगर आपकी गाड़ी दिल्ली में चलती है या दिल्ली आनी है, तो तुरंत PUC सर्टिफिकेट चेक करवाएं और रिन्यू करवाएं। बाहर से आ रहे हैं तो BS-VI होने की पुष्टि करें।